16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pradhan Mantri Awas Yojana : 20 जनवरी को पीएम मोदी 6 लाख लाभार्थियों को देंगे 2691 करोड़ रुपये

Pradhan Mantri Awas Yojana, PM Modi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जनवरी को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लाभार्थियों को करीब 2691 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जनवरी को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लाभार्थियों को करीब 2691 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान जारी कर मंगलवार को यह जानकारी दी. बयान के मुताबिक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.

पीएमओ ने कहा कि इस वित्तीय सहायता में 5.30 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त और 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किस्त शामिल होगी. ये 80 हजार लाभार्थी पहली किस्त का लाभ ले चुके हैं.

Also Read: IRCTC, Indian Railways News : ट्रेन यात्रा के दौरान पिज्जा समेत अपने मनपसंद स्नैक्स का लें सकेंगे आनंद, ऐसे करें ऑर्डर

प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 तक सभी के लिए पक्के मकान का आह्वान किया था. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी. अब तक इस योजना के तहत देश भर में 1.26 करोड़ मकान बनाए जा चुके हैं. इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों को खुद का पक्का घर बनाने के लिए तथा पुराने घर की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

Also Read: 7th Pay Commission Latest News Today: इस राज्य के कर्मचारियों को जनवरी से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी

समतल भूमि पर पक्का घर बनाने के लिए केंद्र सरकार 1,20 000 रुपये की आर्थिक सहायता जबकि पहाड़ी इलाकों में पक्के घर के निर्माण के लिए सरकार 1,30,000रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें