16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन में ‘दिल टूटे आशिक’ का हिट बिजनेस आइडिया, खोला स्पेशल कैफे, सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे पता

Dil Tuta Aashiq Divyanshu Batra: सोशल मीडिया पर कई सारी कहानियां वायरल होती रहती हैं. फिलहाल एक ‘दिल टूटे आशिक’ की कहानी वायरल है. हर कोई उसके बिजनेस आइडिया की बातें करता दिख रहा है. उस शख्स का नाम दिव्यांशु बत्रा है. 21 साल के दिव्यांशु देहरादून के रहने वाले हैं.

Undefined
लॉकडाउन में ‘दिल टूटे आशिक’ का हिट बिजनेस आइडिया, खोला स्पेशल कैफे, सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे पता 5

सोशल मीडिया पर कई सारी कहानियां वायरल होती रहती हैं. फिलहाल एक दिल टूटे आशिक की कहानी वायरल है. हर कोई उसके बिजनेस आइडिया की तारीफ करता दिख रहा है. उस शख्स का नाम दिव्यांशु बत्रा है. 21 साल के दिव्यांशु देहरादून के रहने वाले हैं.

Undefined
लॉकडाउन में ‘दिल टूटे आशिक’ का हिट बिजनेस आइडिया, खोला स्पेशल कैफे, सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे पता 6

लॉकडाउन के दौरान दिव्यांशु बत्रा का ब्रेकअप हो गया था. लॉकडाउन में दिव्यांशु पूरी तरह तन्हा हो चुके थे. वो घर में अकेलेपन में पुरानी बातों को याद करते थे. छह महीने तक मानसिक तौर पर परेशान रहने वाले दिव्यांशु के दिमाग में एक बिजनेस आइडिया आया.

Undefined
लॉकडाउन में ‘दिल टूटे आशिक’ का हिट बिजनेस आइडिया, खोला स्पेशल कैफे, सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे पता 7

उन्होंने एक स्पेशल कैफे खोलने का फैसला कर लिया. दिव्यांशु ने अपने स्पेशल कैफे का नाम दिल टूटा आशिक रखा है. दिव्यांशु ने कहा कैफे के कामकाज में मां मदद करती हैं. जब लोगों ने कैफे की तारीफ शुरू की तब जाकर पिताजी को भी उन पर यकीन आ गया.

Undefined
लॉकडाउन में ‘दिल टूटे आशिक’ का हिट बिजनेस आइडिया, खोला स्पेशल कैफे, सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे पता 8

दिव्यांशु चाहते हैं उनका कैफे खास बने. यहां आने वाले लोग खुद की जिंदगी के बारे में बातें करें. लोग ब्रेकअप को सेलिब्रेट करना सीखें. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर दिव्यांशु ने कैफे का अकाउंट भी बनाया है. उनकी पोस्ट्स को यूजर्स पंसद भी कर रहे हैं.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें