Tandav Web Series : वेब चैनल अमेजन पर रिलीज हुई सीरिज तांडव पर बिहार में बवाल शुरू हो गया है. राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में तांडव के निर्माता निर्देशक सहित कई अन्य लोगों पर परिवाद दायर किया गया है. बता दें कि रिलीज के बाद से ही यह सीरिज विवादों में घिर गया है. इस सीरिज पर मंत्रालय ने भी अमेजन को नोटिस जारी किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के लहलादपुर पतांही निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने सीजेएम न्यायालय मे परिवार दायर कराया है, जिसमेंं अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री डिंपल कपाडिया, सुनील ग्रोबर समेत अन्य पर परिवाद दर्ज कराया है. न्यायालय ने मामले को ग्रहण के बिंदु पर सुनवाई के लिये 23जनवरी की तिथि निर्धारित किया है.
सुधीर कुमार ओझा ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने एक राय से साजिश के तहत फिल्म तांडव का निर्माण कर उसमे अलग अलग भूमिका निभाकर वेव सिरिज पर रिलीज किया है, जिसे मै अपने घर लहलादपुर पतांही स्थित घर पर 17 जनवरी 2021 को मोबाईल पर देखा.
ओझा ने परिवाद में कहा है कि आरोपियों ने जातीय उन्माद एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उदेश्य से फिल्मांकन कर वेव सिरिज पर प्रसारित किया जा रहा है. भगवान श्री राम व शिवशंकर का जो दृश्य दर्शाया है उसमे हिन्दु भावनाओं को ठूंस पहुंचाने का कार्य किया है. मैंं सीरीज पर यह दृश्य देखने से काफी मर्मिहत हुआ.
Posted By : Avinish kumar mishra