11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुजुकी बाइक शो रूम में ग्राहकों को मिला सोना-चांदी का सिक्का

सुजुकी बाइक शो रूम में रविवार को अक्तूबर -नवंबर में खरीदारी करनेवाले लक्की ग्राहकों को सोने व चांदी का सिक्का उपहार स्वरूप दिया गया

सुजुकी बाइक शो रूम में रविवार को अक्तूबर -नवंबर में खरीदारी करनेवाले लक्की ग्राहकों को सोने व चांदी का सिक्का उपहार स्वरूप दिया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह आजसू पार्टी के मांडू विस प्रभारी तिवारी महतो, शो रूम के निदेशक प्रवीण कुमार उपस्थित थे.

तिवारी महतो ने कहा कि यह काफी खुशी देनेवाला समय है, जब हम बाइक के खरीदारी करने के बाद सोने अथवा चांदी के सिक्का के पात्र भी बनते हैं. शो रूम के निदेशक प्रवीण कुमार ने कहा कि सुजुकी कंपनी अपने नाम के अनुरूप बेहतरीन डिजाइन व ग्राहकों के मापदंड पर खड़ा उतरनेवाला उम्दा प्रोडक्ट उपलब्ध कराता है. ग्राहक को सेवा से संतुष्ट कराना शो रूम की प्राथमिकता है.

इस अवसर पर रविकांत कुशवाहा, आजसू पार्टी के नगर अध्यक्ष धर्मेद्र साव भोपाली, निरज मंडल, डॉ दिनेश प्रसादी यादव, प्रदीपकांत कुशवाहा, अविनाश कांत, रोहित, सौरभ, सिंधु, चंदा, पालेश्वर, पवन यादव, संजीव राउत, देवा महतो, नीतिश निराला, सुनील साहू, संजय बनारसी, संदीप महतो व ग्राहकों में विवेक दत्ता, प्रीतम कुमार जोनी, रसदीप सिंह, प्रवीण कुमार, सुखविंदर सिंह शामिल थे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें