11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन यूपी में सबसे ज्यादा 21 हजार लोगों को लगा टीका

नयी दिल्ली : देश भर में कोरोना टीकाकरण अभियान के पहले दिन 16 जनवरी को 1.91 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिनमें से सर्वाधिक 21,291 लोगों ने उत्तर प्रदेश में टीका लगवाया. भारत में 1.91 लाख लोगों को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक शनिवार को दी गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 2,08,826 लोग उपचाराधीन हैं. इनमें से सर्वाधिक लोग केरल में है.

नयी दिल्ली : देश भर में कोरोना टीकाकरण अभियान के पहले दिन 16 जनवरी को 1.91 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिनमें से सर्वाधिक 21,291 लोगों ने उत्तर प्रदेश में टीका लगवाया. भारत में 1.91 लाख लोगों को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक शनिवार को दी गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 2,08,826 लोग उपचाराधीन हैं. इनमें से सर्वाधिक लोग केरल में है.

केरल में 68,633, महाराष्ट्र में 53,163, उत्तर प्रदेश में 9,162, कर्नाटक में 8,713, पश्चिम बंगाल में 7,151 और तमिलनाडु में 6,128 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है. देश में संक्रमण के एक करोड़ से अधिक मामले सामने आने और 1.5 लाख से अधिक लोगों की मौत के बाद भारत ने कोविड-19 के खात्मे के लिए शुरुआती कदम बढ़ाते हुए देशभर में चिकित्सकीय केंद्रों पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन के टीके लगाने आरंभ कर दिए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत की और लोगों को कहा कि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के ‘मेड इन इंडिया’ टीकों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त होने के बाद ही इसके उपयोग की अनुमति दी गई है. उन्होंने लोगों से दुष्प्रचार और अफवाहों से बचने की अपील की. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 21,291 लोगों को टीका लगाया गया.

Also Read: UP News: हत्यारे पिता को उम्रकैद की सजा, 5 महीने के बेटे की पत्थर पर पटककर की थी हत्या

इसके बाद आंध्र प्रदेश में 18,412, महाराष्ट्र में 18,328, बिहार में 18,169, ओडिशा में 13,746, कर्नाटक में 13,594, गुजरात में 10,787, राजस्थान में 9,279, पश्चिम बंगाल में 9,730, मध्य प्रदेश में 9,219 और केरल में 8,062 लोगों को टीका लगाया गया. इसके अलावा, टीकाकरण के पहले दिन छत्तीसगढ़ में 5,592, हरियाणा में 5,589, दिल्ली में 4,319, तेलंगाना में 3,653, असम में 3,528, झारखंड में 3,096, उत्तराखंड में 2,276, जम्मू-कश्मीर में 2,044, हिमाचल प्रदेश में 1,517 और पंजाब में 1,319 लोगों को टीका लगाया गया.

टीकाकरण के पहले दिन मणिपुर में 585, नगालैंड में 561, मेघालय में 509, गोवा में 426, त्रिपुरा में 355, मिजोरम में 314, पुडुचेरी में 274, चंडीगढ़ में 265, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 225, सिक्किम में 120, दादरा एवं नगर हवेली में 80, लद्दाख में 79, दमन और दीव में 43 तथा लक्षद्वीप में 21 लोगों ने टीका लगवाया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पहले दिन टीकाकरण के 3,352 सत्र आयोजित किये गये और 1,91,181 लाभार्थियों को टीका लगाया गया.

जिन 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों के टीके लगाये गये, उनमें असम (65 सत्र), बिहार (301 सत्र), दिल्ली (81 सत्र), हरियाणा (77 सत्र), कर्नाटक (242 सत्र), महाराष्ट्र (285 सत्र), ओडिशा (161 सत्र), राजस्थान (167 सत्र) तमिलनाडु (160 सत्र), तेलंगाना (14 सत्र) और उत्तर प्रदेश (317 सत्र) शामिल हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें