JEE Main 2021 Form Updates, Jharkhand News, रांची : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेंस 2021 फॉर्म भरने की तिथि 23 जनवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दी है. इससे पहले फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2021 निर्धारित थी, जबकि ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि 24 जनवरी को रात 11.50 मिनट तक निर्धारित की गयी है. आवेदन में किसी प्रकार के सुधार के लिए 27 से 30 जनवरी तक की तिथि निर्धारित की गयी है, जबकि ई-एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे हफ्ते से डाउनलोड किया जा सकेगा.
एनटीए के सीनियर निदेशक (परीक्षा) डॉ साधना पराशर के अनुसार जेइइ मेंस के माध्यम से एनआइटी, आइआइआइटी व अन्य तकनीकी संस्थान में स्नातक प्रोग्राम में नामांकन लिया जा सकेगा. इन संस्थानों में नामांकन के लिए चार सत्रों में परीक्षा ली जायेगी. पहले सत्र के लिए परीक्षा 23, 24, 25 व 26 फरवरी 2021 को निर्धारित है.जबकि अन्य सत्र के लिए परीक्षा 15-18 मार्च, 27-30 अप्रैल व 24-28 मई 2021 में होगी.
इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी एनटीए की वेबसाइट पर देख सकते हैं . डॉ पराशर ने कहा है कि विद्यार्थी मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी गोरखपुर में बीटेक में नामांकन के लिए जेइइ मेंस 2021 में ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. विद्यार्थी एनटीए की अधिकृत वेबसाइट (www.nta.ac.in) व (www.jeemain.nta.nic.in) का ही उपयोग करें. जेइइ मेंस परीक्षा में इस वर्ष छात्रों को कुल 90 में से 75 प्रश्न ही हल करने होंगे, जबकि 15 वैकल्पिक प्रश्न की निगेटिव मार्किंग नहीं की जायेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra