12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2 महीने में किसानों को बड़ा तोहफा देगी मोदी सरकार ? PM Kisan Samman Nidhi की रकम बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

PM Kisan Scheme latest news : होली से पहले मोदी सरकार करोड़ों किसानों को तोहफा देने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की रकम बढ़ा सकती है. यह फैसला आगामी बजट सत्र में किया जा सकता है. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

PM Kisan : होली से पहले मोदी सरकार करोड़ों किसानों को तोहफा देने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की रकम बढ़ा सकती है. यह फैसला आगामी बजट सत्र में किया जा सकता है. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार होली से पहले किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का जो पेसा जारी होगा, उसमें इस बार मोदी सरकार रकम बढ़ाकर भेज सकती है. सरकार इसकी घोषणा आगामी बजट सत्र के दौरान कर सकती है. बताया जा रहा है कि यह कदम महंगाई और खेती पर पड़ रहे गलत प्रभावों के कारण उठाया जा सकता है.

अयोग्य लोगों पर होगी कार्रवाई– मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार अभी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फर्जीवाड़े तरीके साथ लाभ लेने वालों की सूची बना रही है. इन लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा. बीते दिनों आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार अब तक देश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20.48 लाख अयोग्य लाभार्थियों को 1,364 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है.

किसानों का होगा भौतिक सत्यापन- बता दें कि अब पीएम किसान निधि का लाभ पाने के लिए अब किसानों का भौतिक सत्यापन होगा. इसकी जवाबदेही प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों को सौंपी गयी है. बिहार के कई जिलों में इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है और कई जिलों में कृषि पदाधिकारी के देखरेख में कार्य भी किया जा रहा है.

Also Read: बिहार में Panchayat Chunav से पहले उपेंद्र कुशवाहा को लगा बड़ा झटका ! पार्टी के ये दो दिग्गज नेता हुए RJD में शामिल

Posted By : Avinish kumar mishra

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें