10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Crime News : कोरोना वैक्सीन के नाम पर आपको लूट सकते हैं साइबर क्रिमिनल, रहें सर्तक

Cyber Crime News, Corona Vaccine Cyber ​Fraud, Ranchi News, रांची : साइबर क्रिमिनल अब कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के नाम पर आपके अकाउंट को खाली कर सकते हैं. साइबर क्रिमिनल फर्जी पोर्टल बनाकर कोरोना वैक्सीन का होम डिलिवरी का लालच आपको दे सकते हैं. साथ ही आपको विश्वास में लेकर आपके गोपनीय दस्तावेज हासिल कर सकते हैं. इस कारण झारखंड की गुमला पुलिस की साइबर सेल ने राज्यवासियों से सर्तक रहने की अपील की है.

Cyber Crime News, Corona Vaccine Cyber ​Fraud, रांची : साइबर क्रिमिनल अब कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के नाम पर आपके अकाउंट को खाली कर सकते हैं. साइबर क्रिमिनल फर्जी पोर्टल बनाकर कोरोना वैक्सीन का होम डिलिवरी का लालच आपको दे सकते हैं. साथ ही आपको विश्वास में लेकर आपके गोपनीय दस्तावेज हासिल कर सकते हैं. इस कारण झारखंड की गुमला पुलिस की साइबर सेल ने राज्यवासियों से सर्तक रहने की अपील की है.

Corona Vaccine Pre Booking Cyber Fraud: ऐसे कर सकते हैं आपसे ठगी

साइबर सेल ने संभावना जतायी है कि साइबर क्रिमिनल इन दिनों लोगों को काेरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के नाम पर तरह-तरह से ठग सकते हैं. इस कारण लोगों से जागरूक रहते हुए सतर्क रहने की अपील की है. साइबर सेल ने संभावना जतायी है कि साइबर क्रिमिनल लोगों को फोन या मैसेज भेजकर खुद को सरकारी एजेंसी का कर्मचारी बता कर ठगी कर सकते हैं. साइबर क्रिमिनल प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन देने का विश्वास दिलाकर आपकी गोपनीय दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड या बैंक खाते का विवरण या एमाउंट ट्रांसफर कराकर ठगी किया जा सकता है. कोरोना वैक्सीन पर साइबर क्रिमिनल से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

इतना ही नहीं, साइबर क्रिमिनल फर्जी पोर्टल बना कर कोरोना वैक्सीन का होम डिलिवरी देने की बात बताकर आपको झांसे में ले सकते हैं. डोम डिलिवरी के लिए साइबर क्रिमिनल कैशबेक या डिस्काउंट का ऑफर देकर ठगी किया जा सकता है. इसके अलावा वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर सोशल साइट के सर्च इंजन में डाल कर ठगी किया जा सकता है. साथ ही सोशल मीडिया में कोरोना वैक्सीन का गलत प्रभाव का वीडियो या मैसेज डालकर समाज में गलत धारणा भी फैलायी जा सकती है.

Also Read: Corona Vaccine Update : झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर को कोरोना टीका लगाने की नहीं मिली मंजूरी, मोदी सरकार पर साधा निशाना
Corona Vaccine Cyber ​Fraud Update: ठगी से ऐसे रहें सतर्क

झारखंड पुलिस की साइबर सेल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन की जानकारी केवल सरकारी वेबसाइट एवं सरकारी मोबाइल एप में ही दिये गये हैं. प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन प्रदान करने का कॉल या मैसेज प्राप्त होने पर उसपर आप अपना कोई भी गोपनीय दस्तावेज एवं राशि नहीं भेजें. साथ ही वैक्सीन संबंधित किसी प्रकार के लिंक को क्लिक करने से बचे.

इसके अलावा बिना जांच किये किसी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफार्म या डिजिटल विज्ञापन (Digital advertisement) के थम्बनेल्स (Thumbnails) पर कभी क्लिक ना करें. वहीं, प्रमाणित वेबसाइट अथवा समाचार एजेंसी के द्वारा प्रसारित किये जा रहे कोरोना वैक्सीन से संबंधित जानकारी को ही प्रमाणित मानें.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें