23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Encroachment drive in jamshepdur : जमशेदपुर प्रशासन का अतिक्रमण पर एक्शन. डीसी ने हटवाया अवैध कब्जा, कहा- नहीं समझे तो अगली बार क्रेन लेकर आऊंगा

जमशेदपुर प्रशासन का अतिक्रमण पर एक्शन. डीसी ने हटवाया अवैध कब्जा

जमशेदपुर : शहर के बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ डीसी सूरज कुमार शुक्रवार को एक्शन में नजर आये. अतिक्रमण हटाने पहुंचे उपायुक्त ने दुकानदारों के विरोध करने पर कहा कि एसडीओ रहते आप लोगों को समझाया. उस दौरान भी अतिक्रमण हटाया. अब डीसी बनकर आया हूं, फिर अतिक्रमण हटा रहा हूं. नहीं समझे तो अब क्रेन लेकर आऊंगा. कोविड 19 का दौर चल रहा है.

बाजार आने-जाने वालों को अतिक्रमण के कारण परेशानी हो रही है लेकिन आप लोग समझ नहीं रहे हैं. कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी का जायजा लेने शुक्रवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज जाने और लौटने के दौरान मानगो चौक से डिमना रोड में अतिक्रमण देख कर उपायुक्त सूरज कुमार गाड़ी से उतर गये. उन्होंने स्वयं कपड़ा, आलू-प्याज सहित अन्य दुकानों को सड़क से हटवाया तथा सड़क पर बढ़ाकर रखे गये दुकान को हटा लेने नहीं तो कार्रवाई करने की चेतावनी दी.

डिमना रोड बाजार के पास सड़क पर कब्जा कर रखा गया आलू-प्याज, गैस चूल्हा समेत तीन दुकानों का सामान जब्त कर लिया गया. एक दुकान में गुटखा-तंबाकू उत्पाद मिलने पर उसे पकड़ कर थाने भेज दिया. ठेला दुकानों को भी रोड से हटवाया. दो दुकानदारों से 20-20 हजार रुपये तथा एक दुकानदार से 10 हजार जुर्माना वसूला गया. दो से ढाई घंटे तक डिमना रोड में अभियान चला. इस दौरान बिना मास्क वालों से भी जुर्माना वसूली की गयी.

अतिक्रमण हटाने के लिए डीसी-एसडीओ के उतरने पर डिमना रोड और मानगो बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकानदारों को सड़क की ओर सामान बढ़ा कर नहीं रखने वरना एफआइआर और जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की चेतावनी दी गयी.

वाशिंग मशीन से लेकर एंगल-कपड़ा जब्त :

साकची बाजार में चलाये गये अभियान के दौरान 150 से अधिक दुकानदारों का अतिक्रमण हटाया गया. दो दर्जन से अधिक दुकानदारों का सामान एवं लोहा का एंगल जब्त कर लिया गया. जुर्माना देने के बाद वाशिंग मशीन, फ्रिज आदि दुकानदार को लौटा दी गयी. साकची बाटा चौक, भोला महाराज, रेडिमेड लाइन, झंडा चौक, मसाला पट्टी, मनिहारी लाइन, संजय मार्केट के समीप, मछली लाइन के समीप, जलेबी लाइन, बसंत टॉकिज से लेकर 9 नंबर स्टैंड, डायमंड के आगे तक अभियान चला.

इस दौरान दुकान से बाहर रखा सामान जब्त किया गया. शुक्रवार शाम साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक बाजार में अभियान चला. डायमंड के आगे किसने बनायी दीवार, सड़क पर नहीं होगी पार्किंग : साकची डायमंड के पास नयी सड़क बनायी गयी है. यहां के कुछ दुकानदारों ने ठेला में फास्ट फूड की दुकानें लगा कुर्सी बिछा दी थी. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि एक दीवार भी बीच में बना दी गयी है.

पूछताछ में किसी ने नहीं बताया कि किसने दीवार बनाकर एरिया को घेर दिया है. साकची जेएनएसी के समीप और साकची डायमंड के आगे बनी नयी सड़क पर वाहन पार्क करने पर उसे जब्त कर लिया जायेगा. यह क्षेत्र नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. ट्रैफिक डीएसपी को डीसी ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है. बसंत टॉकिज से लेकर 9 नंबर तक पुरानी सड़क पर वाहनों की पार्किंग नहीं होगी. पक्के दुकानदारों ने सड़क पर कब्जा जमा लिया है. दुकान के आगे फुटपाथ को ऊंचा किया गया है. इसके आगे वाहन पार्क हो रहे है. जल्द ही इस सड़क का उपयोग किया जायेगा ताकि साकची में जाम नहीं लगे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें