Rajasthan News : राजस्थान में कांग्रेस द्वारा आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आज जयपुर में रैली निकाली गई है. इस रैली में एक अजीबोगरीब वाकया हुआ. जयपुर आंदोलन में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष की जेब काट ली गई. बतारा जा रहा है कि इसमें एक एटीएम कार्ड भी था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सचिन पायलट के करीबी नेता और राजस्थान पीसीसी में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी का आज रैली कै दौरान जेबकतरों ने जेब काट ली. चौधरी ने जयपुर के अशोक नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. बताया जा रहा है कि चौधरी के जेब में 6000 रुपये था.
किसानों के समर्थन में आंदोलन- राजस्थान कांग्रेस द्वारा आज किसानों के समर्थन में आंदोलन किया गया. इस आंदोलन में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट और प्रताप सिंह खचरियावास मौजूद रहे. आंदोलन में सरकार के लोग शामिल नहीं हुए.
इससे पहले खबर आई थी कि राज्य में अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार का काउंटडाउन शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि राजस्थान में मकर संक्रांति के बाद कभी भी नए मंत्री राजभवन में शपथ ले सकते हैं. वहीं कैबिनेट विस्तार और मंत्रियों की लिस्ट को लेकर एक्सरसाइज शुरू हो गया है.
Also Read: Sarkari Naukri in Bihar: पटना हाईकोर्ट में इस साल बंपर बहाली, 1469 अलग-अलग पदों पर होगी नियुक्ति
Posted By : Avinish kumar mishra