12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News : सांगी दस्ते के 2 PLFI नक्सली सोनुवा से गिरफ्तार, कई मुठभेड़ में था शामिल

Crime News, Jharkhand News, West Singhbhum news : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाईबासा पुलिस एवं CRPF 60 बटालियन ने गुप्त सूचना पर अभियान चला कर गुदड़ी थाना क्षेत्र के मनमारु जंगल से प्रतिबंधित PLFI संगठन के एरिया कमांडर सांगी दस्ते के 2 नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों को जेल भेज दिया है. इस बात की जानकारी एसपी अजय लिंडा ने शुक्रवार (15 जनवरी, 2021) को चाईबासा में पत्रकारों को दी.

Crime News, Jharkhand News, सोनुवा (सूरज गुप्ता) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाईबासा पुलिस एवं CRPF 60 बटालियन ने गुप्त सूचना पर अभियान चला कर गुदड़ी थाना क्षेत्र के मनमारु जंगल से प्रतिबंधित PLFI संगठन के एरिया कमांडर सांगी दस्ते के 2 नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों को जेल भेज दिया है. इस बात की जानकारी एसपी अजय लिंडा ने शुक्रवार (15 जनवरी, 2021) को चाईबासा में पत्रकारों को दी.

पुलिस ने गिरफ्तार किये गये PFLI नक्सली बेरगा लुगुन (20 वर्ष) और दुबिया टोपनो (19 वर्ष) के पास से दो .315 देसी रायफल, एक देसी कट्टा, दो मैगजीन, 29 जिंदा कारतूस, एक वायरलेस सेट, एक मोबाइल फोन के अलावा PLFI संगठन के लेवी वसूलने के पर्चे, पिट्ठू बैग, मैगजीन पाउच आदि अन्य जरूरी सामान जब्त किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में बेरगा लुगुन मूल रूप से गुदड़ी के डारियो- कमरोड़ा और दुबिया टोपनो बंदगांव के डोरोबो गांव का रहने वाला है. लेकिन, वर्तमान में दोनों गुदड़ी के लुम्बुर वन ग्राम में रह कर PLFI दस्ते में रह कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में था शामिल

पुलिस के हत्थे चढ़े PFLI के एरिया कमांडर सांगी दस्ते के नक्सली बेरगा लुगुन एवं दुबिया टोपनो विगत 28 मई को टेबो थाना क्षेत्र मनमारुबेड़ा और विगत 30 जून को सोनुआ थाना क्षेत्र स्थित बोबोंगा- उदलकम पहाड़ियों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के ऊपर फायरिंग करने एवं लेवी वसूलने आदि घटनाओं में शामिल थे. जिसको लेकर सोनुवा और टेबो थाना में दोनों के ऊपर मामला दर्ज है.

Also Read: अरुणाचल प्रदेश की लाखों की शराब पोटका से बरामद, उत्पाद विभाग की जांच जारी
पुलिस को सूचना मिली, लुम्बुर एवं किरिंका में घूम रहे नक्सली

एसपी अजय लिंडा ने पत्रकारों ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि PFLI संगठन के एरिया कमांडर सांगी अपने दस्ते के साथ गुदड़ी थाना क्षेत्र लुम्बुर एवं किरिंका उसके आसपास इलाके में घूम रहा है. इसके बाद पुलिस ने CRPF 60 बटालियन के साथ टीम बना कर उस क्षेत्र में अभियान चलाया. इस दौरान मनमारू जंगल से 2 नक्सली पकड़े गये.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें