पिता का शव पांच दिनों तक बिस्तर पर सड़ता रहा, और बेटे को पता ही नहीं चला कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. वो अनाथ हो गया है. मानसिक रूप से बीमार बेटा यही सोचता रहा कि पिताजी सोएं हैं उठकर खाना खाएंगे. दिल दहला देने वाला यह मामला हरियाणा के यमुनानगर का है.
हरियाणा के यमुनागर सेक्टर-17 में भारतीय सेना (Indian Army) में रिटायर्ड कैप्टन राम सिंह रह रहे थे. रिटायर्ड कैप्टन यहां अपने मानसिक रूप से परेशान बेटे प्रवीण कुमार के साथ रहते थे. पड़ोसियों के साथ बोलचाल लगभग नहीं के बराबर थी इसलिए किसी को रिटायर्ड कैप्टन के हालत के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी. लेकिन जब लाश सड़ने से बदबू बाहर आने लगी तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को थी.
वहीं, शिकायत मिलने के बाद जब रिटायर्ड आर्मी कैप्टन के घर पुलिस पहुंची तो घर से 80 साल के वृद्ध का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. यह शव रिटायर्ड आर्मी कैप्टन राम सिंह का था. वहीं, राम सिंह के बेटे प्रवीण कुमार को यह पता भी नहीं था कि उसके पिता की मौत हो चुकी है. वह छत पर कपड़ों को इकट्ठा कर उसमें आग लगा रहा था.
गौरतलब है कि रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है. उनकी एक बेटी थी उसकी भी मौत हो चुकी है. काफी समय से राम सिंह अपने मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे के साथ अकेले घर में रहते थे. पड़ोसियों का ये भी कहना है कि कैप्टन का किसी के साथ बातचीत नहीं थी, उनके घर कोई आता जाता नहीं था.
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. प्रारंभिक जांच में जो बात सामने आयी है उसके अनुसार, राम सिंह की मौत ठंड लगने से हुई है. अब, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा.
Posted by: Pritish Sahay