Gold price : डॉलर के मुकाबले मजबूत होते रुपये के कारण सोने की कीमतों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. मकर संक्रांति पर सोने चांदी में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है. यही नहीं भगवान उत्तरायण में आ चुके हैं तो इस लिहाज से सोने की खरीदारी का भी अच्छा समय शुरू हो चुका है. सोना 450 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 48865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इससे पहले बुधवार को सोना 108 रुपये घटकर 48,877 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, मुंबई सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के भाव 49,460 रुपये है तो दिल्ली में सोने का दाम 52,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.
इधर, औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी के भावों में तेजी आई है. चांदी 144 रुपये की तेजी के साथ 65,351 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मुंबई और दिल्ली में चांदी का भाव प्रति किलो 66 हजार रुपये है. तो वहीं, हैदराबाद में चांदी के भाव 70 हजार रुपये से ज्यादा हैं. चांदी पिछले कारोबारी सत्र में 65,207 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में 63,976 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
एमसीएक्स पर सोने का भाव: एमसीएक्स पर सोने का वायदा कारोबार करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ खुला, सोना 450 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 48865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार है. बुधवार को सोना 49305 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
इससे पहले, मजबूत हाजिर मांग के कारण वायदा कारोबार में सोना 109 रुपये की तेजी के साथ 49,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी महीने में डिलीवरी वाले सोना की वायदा कीमत 109 रुपये यानी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 49,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 8,742 लॉट के लिए कारोबार किया गया.
वहीं, एमसीएक्स पर आज चांदी का वायदा कारोबार 800 रुपये प्रति किलो से ज्यादा गिरकर 65000 के लेवल पर कारोबार करती नजर आई है. इससे पहले चांदी की वायदा कीमत 445 रुपये की तेजी के साथ 66,000 रुपये प्रति किलो हो गई थी. एमसीएक्स में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 445 रुपये यानी 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 66,000 रुपये प्रति किलो हो गई, जिसमें 12,790 लॉट के लिए कारोबार हुआ था.
Also Read: Gold Rate Today : लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ सोना, जानिए सर्राफा बाजार में क्या रहा भाव
Posted by: Pritish sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.