सासाराम . यात्री सुविधा को लेकर शीघ्र ही आरा-सासाराम रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनें दौड़ेंगी. आरा-सासाराम रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन शुरू करने को लेकर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा-निर्देशन में सोमवार को रेल अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया.
टीम ने आरा-सासाराम रेलखंड में डीडीयू मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं तथा टिकटिंग व्यवस्था, प्लेटफाॅर्म, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, पेयजल व्यवस्था, लाइटिंग के साथ ट्रैक व सिगनल व्यवस्था की कार्यरत स्थिति के निरीक्षण के साथ-साथ ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए समग्र तैयारी सुनिश्चित करने का जायजा लिया.
गौरतलब हो कि कोविड-19 के कारण रेल परिचालन प्रभावित होने से आरा-सासाराम रेलखंड पर महीनों से ट्रेनों का परिचालन स्थगित है.
इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. टीम में वरीय मंडल अभियंता सुनील कुमार, वरीय मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) केसी यादव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल, सहायक संकेत व दूरसंचार अभियंता (डेहरी ऑन सोन) अनिल कुमार रजक के साथ डीडीयू मंडल की टीम शामिल थी.
Posted by Ashish Jha