गोपालगंज . बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल एसेसमेंट 20 जनवरी से शुरू होगी. यह परीक्षा 22 जनवरी तक चलेगी.
इसके लिये बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तिथि निर्धारित कर दी गयी है. प्रैक्टिकल की परीक्षा परीक्षार्थी अपने नामांकित स्कूल में ही देंगे. इसके लिये सभी हाइस्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
इधर परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद परीक्षार्थियों की बेचैनी बढ़ गयी है और वे प्रैक्टिकल नोट बुक की तैयारी में लग गये हैं.
इस बार मैट्रिक परीक्षा के लिये जिले के 58 हजार नौ सौ परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. इधर बिहार विद्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्रैक्टिकल के लिये परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया गया है.
परीक्षार्थी हेडमास्टर से एडमिट कार्ड प्राप्त करेंगे. बोर्ड द्वारा स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि हेडमास्टर के हस्ताक्षर और मोहर लगा एडमिट कार्ड ही परीक्षा में मान्य होगा.
परीक्षा सामाग्री जिला शिक्षा कार्यालय को भेज दी गयी है. प्रैक्टिकल परीक्षा समाप्त होने के बाद स्कूल के हेडमास्टर 23 जनवरी से 25 जनवरी तक मार्क्स संबंधी सभी विवरणी बोर्ड को भेज देंगे.
फिलहाल परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी में दिन रात एक किये हुए हैं. वहीं स्कूलों में भी परीक्षा को लेकर लैब को ठीक करने का बोर्ड ने निर्देश दिया है.
मैट्रिक परीक्षा में विज्ञान में 20 अंक की प्रैक्टिकल परीक्षा और सामाजिक विज्ञान में 20 अंक का इंटरनल एसेसमेंट होना है.
Posted by Ashish Jha