16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए कितना जोखिम भरा है Loan Apps, बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल

Loan Apps Latest Update : लोन एप के माध्यम से ठगी को लेकर बीते दिनों कई खबरें सुर्खियों में रही थी. बावजूद इसके कई लोग अब भी जाने-अनजाने इन लोन एप के झांसे में आकर ठगी और फर्जीवाड़े का शिकार हो रहे है. दरअसल, कोरोना संकट की वजह से आर्थिक मुश्किलों में घिरे कई नौकरी पेशा और जरूरतमंदों की मजबूरी का फायदा उठाने में लगे इन लोन एप के झांसे में आकर लोग आसानी से ठगी का शिकार हो रहे है.

Loan Apps Latest Update : लोन एप के माध्यम से ठगी को लेकर बीते दिनों कई खबरें सुर्खियों में रही थी. बावजूद इसके कई लोग अब भी जाने-अनजाने इन लोन एप के झांसे में आकर ठगी और फर्जीवाड़े का शिकार हो रहे है. दरअसल, कोरोना संकट की वजह से आर्थिक मुश्किलों में घिरे कई नौकरी पेशा और जरूरतमंदों की मजबूरी का फायदा उठाने में लगे इन लोन एप के झांसे में आकर लोग आसानी से ठगी का शिकार हो रहे है.

बीते दिनों मीडिया में जो रिपोट्स सामने आयी, उनपर अगर गौर करें, तो कई कंपनियां लोगों को घर बैठे लोन एप के माध्यम से रकम उपलब्ध कराने का दावा कर रही है. वहीं, कुछ कंपनियां एप के जरिए लोन की रकम ग्राहक के बैंक खाते में आसानी से ट्रांसफर भी कर दे रही है. जबकि, कुछ एप इस सुविधा को ठगी का माध्यम बनाने में जुट गये है. इसी कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों से इस तरह की ठगी से बचने के लिए जरूरी टिप्स देते हुए आगाह किया है.

भारत के सबसे बड़े बैक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को शीघ्र और आसान प्रक्रिया का सहारा लेकर लोन देने वाले ऐसे एप से सावधान रहने की नसीहत दी है. बैंक ने ट्वीट कर कहा, फर्जी इंस्टेंट लोन एप्स से सावधान! कृपया अनधिकृत लिंक पर क्लिक न करें या एसबीआई अथवा किसी अन्य बैंक की किसी जाली इकाई को अपना विवरण प्रदान न करें. अपनी सभी वित्तीय जरूरतों के लिए https://bank.sbi पर जाएं.

ग्राहकों के लिए एसबीआई ने दिये कुछ सेफ्टी टिप्स

– लोन के संबंध में दिये जा रहे ऑफर, नियम व शर्तों को ध्यान से पढ़ें.
– संदेहास्पद लिंक पर क्लिक करने से बचें.
– एप को डाउनलोड करने से पूर्व प्रमाणिकता की तहकीकात करें.
– वित्तीय जरूरतों के लिए https://bank.sbi पर जाएं.

जानिए आपके साथ किस तरह से हो सकता है फ्रॉड

– डॉक्यूमेंट्स के साथ फर्जीवाड़ा की संभावना
– कई लोन एप कंपनियां ग्राहकों से वसूलती हैं ज्यादा ब्याज.
– KYC दस्तावेज की कॉपी बिना जाने पहचाने व्यक्ति को सौंपने से बचें.
– कंपनियों के ऑफर की पूरी जांच पड़ताल करें.
– आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर लोन कंपनी के बारे में जानकारी एकत्रित करें.

Also Read: करनाल की घटना पर बोले सीएम खट्टर, किसानों और उनके नेताओं के बयानों पर कभी नहीं लगायी रोक

Upload By Samir Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें