15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri, MP Police Constable Recruitment 2021: मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया स्थगित, जानिए कब होंगे एक्जाम

Sarkari Result 2021, Sarkari Naukri Job 2021, MP Police Constable Recruitment 2021, CTET 2020, RRB NTPC CBT 2 Exam Date 2021 Admit Card Latest update: मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर जारी आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू होनी थी लेकिन अब peb.mponline.gov.in पर सूचना दी गई है कि 'आवेदन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया आगामी दिनांक तक स्थगित की जाती है.'

मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर जारी आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू होनी थी लेकिन अब peb.mponline.gov.in पर सूचना दी गई है कि ‘आवेदन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया आगामी दिनांक तक स्थगित की जाती है.’

इस कारण स्थिगित हुई परीक्षा

राज्य में इस बार चार साल बाद पुलिस भर्ती हो रही है। इन चार साल में हजारों उम्मीदवार ओवरएज हो गए हैं. इस संबंध में कई उम्मीदवारों ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात कर अधिकतम आयुसीमा 33 से बढ़ाकर 37 वर्ष करने की मांग की थी. जानकारी के अनुसार इसके बाद गृह विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया में संशोधन किया जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 की रुकी हुईं कुछ भर्ती परीक्षाओं की तारीखें भी तय की गई हैं.चिकित्सा अधिकारी, सहायक संचालक उद्यानिकी आदि की भर्ती सीधे साक्षात्कार से होगी.

पात्रता मापदंड

आयु सीमा: 1 जनवरी 2020 तक 18 से 33 वर्ष

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष

शैक्षिक योग्यता

कांस्टेबल (जीडी): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा पास के साथ मैट्रिक (10 वीं कक्षा)।

कॉन्स्टेबल (रेडियो): संबंधित ट्रेडों में आईटीआई (NCVT / SCVT) के साथ 10 + 2 पास / 12 वीं पास: – इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक / मैकेनिक रेडियो और टेलीविजन / इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक / मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर / सूचना संचार प्रौद्योगिकी / सूचना प्रौद्योगिकी / तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा

  • शारीरिक मापन परीक्षण

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा

आयु सीमा

न्यूनतम – 18 वर्ष और अधिकतम – 33 वर्ष

  • अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी

  • आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी

रिवाइज्ड नोटिफिशन में दी गई हैं ये तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 22- 01- 2021

  • ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि – 27-01-2021

  • लिखित परीक्षा शुरू होने की तारीख – 06 मार्च 2021

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें