23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Electricity Bill Latest News : केंद्रीय संस्थानों पर इतने करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया, जेबीवीएनएल ने तैयार की सूची, भेजा जाने लगा नोटिस

Electricity Bill Latest News, JBVNL News, रांची : केंद्र सरकार के संस्थान डीवीसी द्वारा बार-बार बकाये को लेकर बिजली कटौती किये जाने की काट अब जेबीवीएनएल ने भी निकाल ली है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड अब केंद्र सरकार से दो-दो हाथ करने के मूड में आ गया है. डीवीसी द्वारा नोटिस के जवाब में जेबीवीएनएल ने भी अब झारखंड में स्थित केंद्रीय संस्थानों को बकाये भुगतान को लेकर नोटिस भेजना शुरू कर दिया है.

Electricity Bill Latest News, JBVNL News, रांची : केंद्र सरकार के संस्थान डीवीसी द्वारा बार-बार बकाये को लेकर बिजली कटौती किये जाने की काट अब जेबीवीएनएल ने भी निकाल ली है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड अब केंद्र सरकार से दो-दो हाथ करने के मूड में आ गया है. डीवीसी द्वारा नोटिस के जवाब में जेबीवीएनएल ने भी अब झारखंड में स्थित केंद्रीय संस्थानों को बकाये भुगतान को लेकर नोटिस भेजना शुरू कर दिया है.

जेबीवीएनएल द्वारा केंद्रीय संस्थानों की सूची तैयारी की गयी है, जहां वर्षों से बकाया है. सूची के अनुसार यूसिल, एचइसी समेत अन्य केंद्रीय संस्थानों पर 1294 करोड़ 45 लाख 93 हजार 804 रुपये का बकाया है. बकाये की वसूली के लिए इन संस्थानों को नोटिस भेजा जा रहा है. केंद्र सरकार के उपक्रम यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) को भी बकाये भुगतान का नोटिस झारखंड बिजली वितरण निगम ने जारी कर दिया है. यूसिल को कहा गया है कि 23 जनवरी तक बकाया राशि का भुगतान कर दें. ऐसा नहीं होने पर बिजली सेवा ठप कर दी जायेगी. वहीं जेबीवीएनएल ने केंद्रीय उपक्रम एचइसी (रांची) को भी बिल भुगतान करने का नोटिस भेजा है.

Also Read: Physical Court In Jharkhand : झारखंड में कब से शुरू हो रहे हैं फिजिकल कोर्ट, हाइकोर्ट की कोर कमेटी व बार काउंसिल की बैठक में ये हुआ निर्णय

इन केंद्रीय संस्थानों पर है बिजली बिल का बकाया

उपभोक्ता का नाम बकाया राशि

डिस्ट्रिक्ट कमांडेट(डालटेनगंज) 16318723

डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, रेलवे बरवाडीह 5694697138

सीनियर डिविजनल इंजीनियर इलेक्ट्रिकल,हीरापुर धनबाद 25689265

असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट, सेल लाइमस्टोन, भवनाथपुर 2760347044

द स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, चौपारण 24017498

यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, जादूगोड़ा 544109812

यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, जादूगोड़ा 2290453595

जेनरल मैनेजर(इलेक्ट्रिकल) यूसिल,करणडीह जमशेदपुर 369115910

द असिस्टेंट इंजीनियर एमइएस, भुरकुंडा 85850365

सेक्रेटरी, कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट,एचइसी,रांची 11600064

द गैरिसन इंजीनियर,कोकर,रांची 11244966

द मैनेजर पावर, एचइसी रांची 1111149426

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें