13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI ने NSDF को दिया 5 करोड़ रुपये का डोनेशन, एथलीटों को मिल सकेगी बेहतरीन ट्रेनिंग

भारतीय ओलंपिक टीम को सभी प्रकार की आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने राष्ट्रीय खेल विकास फंड (NSDF) में 5 करोड़ रुपये डोनेट किया है.

मुंबई : भारतीय ओलंपिक टीम को सभी प्रकार की आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने राष्ट्रीय खेल विकास फंड (NSDF) में 5 करोड़ रुपये डोनेट किया है. बैंक की ओर से दिए गए इस रकम का इस्तेमाल विश्वस्तरीय संस्थानों के प्रतिष्ठित कोचों से ओलंपिक टीम के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिलाने में किया जाएगा.

बैंक की ओर से उठाए गए इस कदम का मसकद टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) के तहत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता एथलीटों के अत्याधुनिक उपकरण की खरीद और कर्मचारियों की सेवाओं का समर्थन करना है.

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरेन रिजीजू को डोनेशन का चेक सौंपा. इस मौके पर उन्होंने TOPS का समर्थन करने के लिए बैंक की प्रतिबद्धता जाहिर की.

बता दें कि वित्त वर्ष 2016 -17 में एसबीआई ने एनएसडीएफ में 1 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था और वह भारत के अलावा विदेश में भी देश के टॉप एथलीटों को प्रशिक्ष देने में अपना सहयोग कर रहा है. एसबीआई ने भारतीय ओलंपिक टीम को शुभकामना देते हुए सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में एथलीटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर उम्मीद जाहिर की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें