Post Office PPF account नयी दिल्ली : पोस्ट ऑफिस (Post Office) खाताधारकों के लिए एक अच्छी खबर है. पोस्ट ऑफिस के किसी भी अकाउंट में अब ऑनलाइन पैसे जमा किये जा सकते हैं. भारत पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के माध्यम से खाताधारक आसानी से ऑनलाइन पैसे जमा कर सकते हैं. इसके माध्यम से कई प्रकार के लेनदेन भी किये जा सकते हैं. आईपीपीबी के माध्यम से आप अपने अकाउंट का बैलेंस भी आसानी से जान सकते हैं.
आईपीपीबी ग्राहकों को वो सभी काम करने की सुविधा प्रदान करता है जिसके लिए खाताधारकों को पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता था. सुकन्या समृद्धि खाता, आवर्ती जमा और भविष्य निधि जैसे बचत जमा योजनाओं के लिए भी आप ऑनलाइन पैसे जमा कर सकते हैं. कोरोनावायरस के इस दौर में आईपीपीबी का लोग खूब लाभ उठा रहे हैं. संक्रमण से बचाव के उपाय के तौर पर अब लेन-देन के लिए पोस्ट ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉइड फोन में आईपीपीबी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप डाउनलोग करने के बाद अगर आप नये ग्राहक हैं तो अपना बचत खाता खोल सकते हैं. और अगर आपका पोस्ट ऑफिस में पहले से बचत खाता है तो आप सीधे लॉग इन को सकते हैं. स्क्रीन पर दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए यह काम आसानी से किया जा सकता है. उस डिजिटल खाते को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लिंक कर मोबाइल बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है.
Also Read: 7th Pay Commission Latest Update : DA में इस बार होगी अच्छी बढ़ोतरी ? जानें कब से केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है फायदा
1. सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉइड मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से आईपीपीबी एप को डाउनलोड करना होगा.
2. खाता संख्या, ग्राहक आईडी (सीआईएफ), जन्मतिथि, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
3. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आयेगा.
4. एम पीन सेट कर दें. एम पीन संट करने के बाद ओटीपी दर्ज कर दें.
5. अब आपका आईपीपीबी तैयार है. इसके माध्यम से हर प्रकार कर लेन-देन करें.
1. खाता में शेष राशि की जानकारी
2. अकाउंट डिटेल
3. चेकबुक जारी करवाने के लिए अनुरोध भेज सकते हैं, चेक का भुगतान रोक सकते हैं.
4. एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
5. बिजली, पानी आदि के बिलों का भुगतान कर सकते हैं.
6. प्रीपेड मोबाइल और डीटीएच को रिचार्ज कर सकते हैं.
7. सुकन्या समृद्धि आवती जमा, पीपीएफ अकाउंट और किसी की अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.