23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवासी दिवस: 48 देशों में प्रवासी भारतीय बना रहे कीर्तिमान, आज ही के दिन महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे स्वदेश

प्रवासी दिवस: दुनिया के लगभग 48 देशों में करीब दो करोड़ प्रवासी भारतीय हैं, जो न केवल रोजगार के लिए बेवतन हुए हैं, बल्कि उन देशों के शासन, राजनीति, आर्थिकी, औद्योगिक और शैक्षिक क्षेत्रों में बुलंदियों का झंडा लहरा रहे हैं.

प्रवासी दिवस: दुनिया के लगभग 48 देशों में करीब दो करोड़ प्रवासी भारतीय हैं, जो न केवल रोजगार के लिए बेवतन हुए हैं, बल्कि उन देशों के शासन, राजनीति, आर्थिकी, औद्योगिक और शैक्षिक क्षेत्रों में बुलंदियों का झंडा लहरा रहे हैं. वहां की राजनीतिक दशा व दिशा तय करने में प्रवासी भारतीय बड़ी भूमिका निभा रहे हैं और वहां उनकी आर्थिक, शैक्षणिक व व्यावसायिक दक्षता का आधार बेहद मजबूत है.

इन प्रवासियों के लिए 16वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन शनिवार को आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन का मुख्य विषय आत्मनिर्भर भारत में योगदान है. इस बार यह सम्मेलन ऑनलाइन होगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जबकि सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी मुख्य वक्ता होंगे.

सम्मेलन का आयोजन विदेश मंत्रालय कर रहा है. सम्मेलन के दौरान युवाओं के लिए ऑनलाइन भारत को जानिए क्विज के विजेताओं की घोषणा की जायेगी. समारोह के समापन-सत्र को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे. समारोह के दौरान वर्ष 2020-21 के प्रवासी भारतीय सम्मान के विजेताओं के नाम की घोषणा की जायेगी. सम्मेलन में दो अन्य सत्र भी होंगे. पहले सत्र का विषय आत्मनिर्भर भारत में भारतीय समुदाय की भूमिका है. इसे विदेश मंत्री तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री संबोधित करेंगे.

16वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आज, पीएम करेंगे संबोधित

प्रवासियों के मामले में पहले स्थान पर भारत, दूसरे स्थान पर मेक्सिको, तीसरे स्थान पर चीन

दो करोड़ भारतीय हैं प्रवासी.

10 वर्षों में 23% बढ़ी संख्या.

आबादी के 3.5% हैं प्रवासी.

8.5 मिलियन खाड़ी देशों में.

4 मिलियन भारतीय अमेरिका में

मेक्सिको के बाद भारतीयों का दूसरा सबसे अधिक प्रवास.

2005 में शुरू हुई थी प्रवासी दिवस मनाने की परंपरा

साल 2005 में भारत सरकार ने प्रवासी दिवस मनाने की शुरुआत की थी. सरकार ने यह कदम डॉ एलएम सिंघवी की अध्यक्षता में गठित कमेटी की अनुशंसा पर उठाया था. इस कमेटी ने प्रवासी भारतीयों पर 18 अगस्त, 2000 को रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी. गौरतलब है कि साल 1915 में 9 जनवरी को ही महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटे थे.

Also Read: Pravasi Bharatiya Divas 2021: आखिर 9 जनवरी को क्यों मनाते हैं प्रवासी भारतीय दिवस, जानें इस बारे में सबकुछ

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें