15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : ‘JCB से की खुदाई, फिर भी नहीं मिला सोना’ दरभंगा लूटकांड में बिहार पुलिस के हाथ अब भी खाली !

Darbhanga Gold Robbery Case Latest Update : दरभंगा सोना लूटकांड में बिहार पुलिस एवं एसटीएफ की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. खासकर गुरुवार को मिली बड़ी कामयाबी के बाद पुलिस टीम और ज्यादा एग्रेसिव होकर काम कर रही है. इस कांड के वांछित सभी संदिग्धों के घर से लेकर शमशान घाट तक खंगालने में पुलिस जुटी है. लेकिन अब भी पुलिस को कोई बड़ा सुराग हाथ नहीं लगा है.

Darbhanga Sona Loot Kand : दरभंगा सोना लूटकांड में बिहार पुलिस एवं एसटीएफ की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. खासकर गुरुवार को मिली बड़ी कामयाबी के बाद पुलिस टीम और ज्यादा एग्रेसिव होकर काम कर रही है. इस कांड के वांछित सभी संदिग्धों के घर से लेकर शमशान घाट तक खंगालने में पुलिस जुटी है. लेकिन अब भी पुलिस को कोई बड़ा सुराग हाथ नहीं लगा है.

पिछले 24 घंटे के दौरान पुलिस ने एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है. इस क्रम में 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है. साथ ही एक घर से 4 लाख रुपये कैश भी बरामद किया गया है. दो स्थानों से थोड़ी थोड़ी मात्रा में ज्वेलरी भी मिलने की सूचना है. दलसिंहसराय के मालपुर में गुरुवार की रात सोना खोजबाने में पुलिस को जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी.

पुलिस सूत्रों की मानें तो वहां से मात्र 60 ग्राम सोना ही बरामद हुआ, लेकिन इस खुदाई में एक झोला मिली है. जिसमें हथियार रखा हुआ था. लेकिन पुलिस इसको लेकर अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. शुक्रवार को दरभंगा एएसपी वैभव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बहादुरपुर वार्ड 26 में चुन्नू भगत के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उक्त घर से करीब 4 लाख रुपये कैश भी बरामद किये जाने की बात सामने आई है. चुन्नू भगत वांछित अपराधी प्रिंस का मौसा बताया जाता है.

गुरुवार को प्रिंस के पिता एवं उसके घर के सदस्यों को पुलिस ने काफी मात्रा में ज्वेलरी के साथ पकड़ा था. चुन्नू भगत के घर में छापेमारी के बाद पुलिस की टीम पकड़े गये संदिग्धों को लेकर बूढ़ी गंडक नदी किनारे बहादुरपुर श्मशान घाट पर पहुंची. वहां पुलिस की टीम एक झाड़ी के आसपास जांच पड़ताल भी की. पुलिस टीम ने इस दौरान पूरे शमशान घाट को अपने कब्जे में ले रखा था. मीडिया कर्मियों को शमशान घाट के आसपास भी फटकने नहीं दिया गया. सूत्रों का बताना है कि शायद उक्त स्थल पर लूट का सामान छुपाया गया है. लेकिन शुक्रवार को श्मशान से कुछ बरामद नहीं हुआ.

Also Read: Bihar News : मुजफ्फरपुर में गन प्वाइंट पर बैंक लूट, घटना की CCTV फुटेज आई सामने, देखें Exclusive VIDEO

Posted by : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें