13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Whatsapp New Policy पर भड़के यूजर्स, किसी ने कहा, हमने सांप पाल रखा था तो कोई Telegram यूज करने की दे रहा सलाह, कोई जुकरबर्ग से बुरी तरह नाराज

Whatsapp New Terms And Privacy Policy, Whatsapp New Policy 2021, Users Reaction: व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने टर्म्स ऑफ सर्विस (Terms of Services) और प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) में बदलाव करने को लेकर काफी चर्चा में है. फेसबुक (Facebook) के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के इन बदलावों से यूजर्स काफी नाखुश नजर आ रहे हैं. भारतीय यूजर्स बुरी तरह से इसे लेकर ट्रोल कर रहे हैं. कुछ व्हाट्सऐप छोड़कर टेलीग्राम से जुड़ने की बात कर रहे तो कुछ फेसबुक के मालिक जुर्कबर्ग को इसके लिए कोस रहे हैं. आइये देखते हैं क्या है व्हाट्सऐप की नयी पॉलिसी पर यूजर्स का रिएक्शन (Users Reaction on Whatsapp New Privacy) और क्या किया है व्हाट्सऐप ने बदलाव...

Whatsapp New Terms And Privacy Policy, Whatsapp New Policy 2021, Users Reaction: व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने टर्म्स ऑफ सर्विस (Terms of Services) और प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) में बदलाव करने को लेकर काफी चर्चा में है. फेसबुक (Facebook) के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के इन बदलावों से यूजर्स काफी नाखुश नजर आ रहे हैं. भारतीय यूजर्स बुरी तरह से इसे लेकर ट्रोल कर रहे हैं. कुछ व्हाट्सऐप छोड़कर टेलीग्राम से जुड़ने की बात कर रहे तो कुछ फेसबुक के मालिक जुर्कबर्ग को इसके लिए कोस रहे हैं. आइये देखते हैं क्या है व्हाट्सऐप की नयी पॉलिसी पर यूजर्स का रिएक्शन (Users Reaction on Whatsapp New Privacy) और क्या किया है व्हाट्सऐप ने बदलाव…

दरअसल, व्हाट्सऐप यूजर्स के सामने फिलहाल करो या मरो जैसी स्थिति है. व्हाट्सऐप ने अपने टर्म्स ऑफ सर्विस और प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया है. यदि यूजर्स इन शर्तों को स्वीकार नहीं करते हैं तो 8 फरवरी 2021 तक उनका अकाउंट डिलीट किया जा सकता है.

Whatsapp New Policy 2021 पर कई यूजर्स कर रहे ट्रोल

फातिमा राजा कहती हैं, मुझे लगता है कि टेलीग्राम व्हाट्सएप की तुलना में अधिक सुरक्षित है. नई नीतियां उपयोगकर्ताओं के अनुकूल नहीं हैं.

https://twitter.com/F_Z1214/status/1347408284068818945

एक यूजर मिआन ने कहा कि व्हाट्सऐप की नयी पॉलिसी हमें स्वीकार नहीं है. इसे हटा कर अपना डेटा टेलीग्राम में यूज करें जो हमारी गोपनीयता का ख्याल रखेगा.

WhatsApp के गोपनीयता मामले पर एक यूजर अनिकेत ने एक पोस्टर अपलोड करके कहा है कि हमने अबतक सांप को पाल रखा था.

बिक्रम झा नाम के यूजर ने एक तसवीर डाली है जिसमें दिख रहा है कैसे यूजर डाटा का इस्तेमाल व्हाट्सऐप कर रहा है और उसका इस्तेमाल फेसबुक. यहां यूजर डाटा का अर्थ उपयोगकर्ता से है.

एक यूजर ने कहा है कि जो लोग व्हाट्सऐप को फोन से हटाने की सोच कर रहे है. उनकी जानकारी के लिए बता दूं कि उनकी जानकारी पहले ही ली जा चुकी है.


क्या है Whatsapp New Policy 2021
Also Read: WhatsApp यूजर्स बुरे फंसे, कंपनी की नई शर्तें मानीं तो डाटा लीक, नहीं मानी तो व्हाट्सएप लॉक
Also Read: Whatsapp की ये शर्तें नहीं मानेंगे, तो आपका अकाउंट हो जाएगा Delete

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें