चेन्नई : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन शुक्रवार की सुबह राजीव गांधी सरकारी अस्पताल पहुंचे और कोविड-19 वैक्सीन के लिए किये जा रहे ड्राई रन की समीक्षा की. मालूम हो कि आज शुक्रवार को 33 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के 736 जिलों में देशव्यापी मॉक ड्रील किया जा रहा है.
In short time, India has done well by developing vaccines… In the next few days, in the near future, we should be able to give these vaccines to our countrymen. It will be given to our healthcare professional followed by frontline workers: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan https://t.co/VYb4X0mlgI pic.twitter.com/OPJg9tFmph
— ANI (@ANI) January 8, 2021
कोरोना वैक्सीन के ड्राई-रन की समीक्षा के लिए चेन्नई पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि ”हमने सुनिश्चित किया है कि राष्ट्रीय स्तर से लेकर जमीनी स्तर तक के लोगों को हर विवरण से अवगत कराया जाये. लाखों स्वास्थ्यकर्मी प्रशिक्षित किये जा चुके हैं और प्रक्रिया जारी है. इस मौके पर तमिलनाडु के स्वास्थ्यमंत्री डॉ विजयभास्कर भी उपस्थित थे.
Request the NGOs working in the field of health to help in the smooth conduct of the COVID19 vaccination program and mobilisation of beneficiaries in the best possible manner: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan in #Chennai https://t.co/CKKWVknlL2
— ANI (@ANI) January 8, 2021
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि ”भारत ने कम समय में वैक्सीन का विकास करके अच्छा किया है. अगले कुछ दिनों में, निकट भविष्य में, हमें अपने देशवासियों को ये टीके देने में सक्षम होना चाहिए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह हमारे हेल्थकेयर प्रोफेशनल को दिया जायेगा.”
Three-day national immunisation drive for Polio will begin on January 17. This is essential to maintain the overall immunity level of our country particularly pertaining to polio: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/8tJ8ECRZBl
— ANI (@ANI) January 8, 2021
केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि ”हमने चार राज्यों में सबसे पहले ड्राई रन चलाया था. उसके बाद हमने 2 जनवरी को देश के लगभग 125 जिलों में ड्राई रन चलाया और आज हम 3 राज्य को छोड़ कर ( जहां पहले ही ड्राई रन हो चुका है) सभी राज्यों में ड्राई रन चला रहे हैं.”
चेन्नई में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सुचारू संचालन और लाभार्थियों के सर्वोत्तम तरीके से सहयोग के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करनेवाले गैर सरकारी संगठनों से अनुरोध किया.”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पोलियो के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय वैक्सीनेशन अभियान 17 जनवरी से शुरू होगा. यह हमारे देश के विशेष रूप से पोलियो से संबंधित समग्र प्रतिरक्षा स्तर को बनाये रखने के लिए आवश्यक है.
तमिलनाडु में कोविड-19 वैक्सीन के प्रशासन के लिए व्यक्तिगत रूप से ड्राई रन की समीक्षा के लिए चेन्नई गुरुवार की देर रात ही पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम वैक्सीनेशन अभियान को शुरू करने के करीब पहुंच गये हैं.
चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में ड्राई रन की समीक्षा करने के बाद डॉ हर्षवर्धन सरकारी ओमनदुरार अस्पताल जायेंगे. उसके बाद दोपहर में पेरियामेडु में जनरल मेडिकल स्टोर डिपो का दौरा करेंगे. फिर अपोलो अस्पताल में निजी टीकाकरण केंद्र जायेंगे.
मालूम हो कि पेरियामेडु का जनरल मेडिकल स्टोर डिपो चार राष्ट्रीय वैक्सीन स्टोरेज सुविधाओं में एक है. अन्य स्टोरेज मुंबई, कोलकाता तथा करनाल में हैं. डॉ हर्षवर्धन चेंगलपट्टु के टीकाकरण केंद्र भी जायेंगे. इसके बाद वे चेंगलपट्टु के हिंदुस्तान बायोटैक लिमिटेड परिसर जायेंगे.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.