पटना . पटना जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज के आने का क्रम जारी है. गुरुवार को पटना में 147 मरीज पॉजिटिव पाये गये.
इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार कर 50 हजार 33 हो गया.
हालांकि इनमें 48044 मरीज डिस्चार्ज भी हो गये हैं. जबकि 392 मरीजों की मौत हो चुकी है. वर्तमान समय में महज 1597 कोरोना के मरीज ही पॉजिटिव हैं.
इनमें कुछ का इलाज एम्स, तो कुछ का पीएमसीएच, एनएमसीएच में चल रहा है. वहीं बाकी मरीज होम क्वारेंटिन हैं.
विशेषज्ञ डॉक्टरों के मुताबिक मार्च से दिसंबर यानी करीब 10 महीने में 50 हजार मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं.
जिला शिक्षा कार्यालय पटना के कई अधिकारी व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान मनोज कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
इसके बाद ऑफिस को बंद कर दिया गया है. पूरे ऑफिस को सैनिटाइज कराया जा रहा है. ऑफिस के सभी स्टाफ को कोरोना जांच का निर्देश दिया गया है.
डीपीओ कई स्कूल में भी निरीक्षण के लिए गये थे. निरीक्षण वाले स्कूलों के सभी लोगों की भी जांच की जायेगी. डीपीओ ऑफिस के करीब आधा दर्जन कर्मियों में कोरोना के लक्षण मिले हैं.
Posted by Ashish Jha