10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को मिली जान से मारने की धमकी

क्या ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की जान को खतरा है ? दरअसल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री को एक अनाम पत्र प्राप्त मिला है. इस पत्र में दावा किया गया है कि उन्हें जान से मारने की साजिश रची गई है.naveen patnaik received letter threatening to kill

क्या ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की जान को खतरा है ? दरअसल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री को एक अनाम पत्र प्राप्त मिला है. इस पत्र में दावा किया गया है कि उन्हें जान से मारने की साजिश रची गई है.

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह धमकी भरा पत्र मिलने के बाद, राज्य सरकार ने इस विषय की जांच का आदेश दिया है. यह पत्र पटनायक के आवास के पते पर पहुंचा है जो अंग्रेजी में लिखा हुआ है.

पत्र में यह भी कहा गया है कि साजिश का सरगना नागपुर (महारष्ट्र) में रहता है. यह पत्र पांच जनवरी को प्राप्त हुआ था.

Also Read: JEE और NEET को लेकर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने लिखा खत, बोले- कोरोना संकट में स्थगित हो परीक्षा

इसके बाद विशेष सचिव (गृह) डॉ संतोष बाला ने राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को इस विषय की जांच करने का आदेश दिया है. बाला ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री के आवास, सचिवालय और उनकी यात्रा दौरान सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें