12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शादी के लिए अपहरण, सेना में नौकरी लगी तो बेटी से शादी के लिए डंके की चोट पर युवक को उठाया, तनाव

Bihar Crime News, Indian Army selected youth abducted for force marriage: अपहृत शिवम कुमार को सेना की भर्ती परीक्षा में कलर्क ग्रेड चयन हो चुका है तथा आगामी 14 जनवरी को उसे अपने कार्यस्थल हैदरबाद में योगदान देने के लिए जाना था. उससे पहले ही लखीसराय में ये घटना हुई और युवक को अगवा कर जबरन शादी करा दी गई.

Bihar Crime News (लखीसराय): जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगासराय पंचायत के पश्चिमी टोला निवासी मनोज कुमार सिंह के एकलौते 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार का गुरुवार की अहले सुबह अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण कर शादी करवा दी. शादी पड़ोस के पहाड़पुर गांव में मुन्ना सिंह की बेटी से कराई गई है.

मिली जानकारी के अनुसार अपहृत शिवम कुमार को सेना की भर्ती परीक्षा में कलर्क ग्रेड चयन हो चुका है तथा आगामी 14 जनवरी को उसे अपने कार्यस्थल हैदरबाद में योगदान देने के लिए जाना था.

इसी बीच गुरुवार की अहले सुबह शिवम अपने नियमित दौड़ के लिए घर से निकला था. उसी दौरान अज्ञात लोगों के द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया. जिसकी जानकारी मिलने के बाद शिवम के परिजनों में कोहराम मच गया.

Undefined
बिहार में शादी के लिए अपहरण, सेना में नौकरी लगी तो बेटी से शादी के लिए डंके की चोट पर युवक को उठाया, तनाव 2

जिसके बाद परिजन शिवम की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर गंगासराय गांव के पास ही एनएच 80 पर धरना देकर सड़क को जाम कर दिया है.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बड़हिया थाना की पुलिस के अलावा एसडीपीओ रंजन कुमार स्वयं पुलिस बल के साथ गंगासराय पहुंच मामले की पूरी जानकारी ली तथा परिजनों को जल्द से जल्द शिवम को ढूंढ निकालने का भरोसा दिलाया.

वैसे शिवम के परिजनों का शुरू से यह कहना था कि अपहरण पैसों के लिए नहीं हुआ है. ऐसे में पुलिस जांच सभी आशंकाओं पर की गयी. बड़हिया थाना पुलिस के अनुसार युवक की शादी शादी पड़ोस के पहाड़पुर गांव में मुन्ना सिंह की बेटी से कराई गई है.

कुछ लोगों को शिवम की शादी को लेकर पहले से ही आशंका थी. लोगों में यह भी चर्चा है कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है. वैसे इसकी अब तक पुष्टि नहीं हुई है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें