19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल चुनाव 2021 के आठवें चरण में सबसे कम 78.32 फीसदी मतदान

Bengal Chunav 2021: बंगाल चुनाव 2021 के आठवें और अंतिम चरण में सबसे कम 78.32 फीसदी मतदान हुआ. गुरुवार (29 अप्रैल) को मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और उत्तर कोलकाता की 35 सीटों के लिए मतदान कराया गया था. शुक्रवार को चुनाव आयोग ने जो जानकारी दी, उसके मुताबिक, बीरभूम जिला में सबसे ज्यादा 84.04 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि उत्तर कोलकाता में सबसे कम 59.46 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

कोलकाता : बंगाल चुनाव 2021 के आठवें और अंतिम चरण में सबसे कम 78.32 फीसदी मतदान हुआ. गुरुवार (29 अप्रैल) को मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और उत्तर कोलकाता की 35 सीटों के लिए मतदान कराया गया था. शुक्रवार को चुनाव आयोग ने जो जानकारी दी, उसके मुताबिक, बीरभूम जिला में सबसे ज्यादा 84.04 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि उत्तर कोलकाता में सबसे कम 59.46 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

बीरभूम जिला की 11 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. इसमें सबसे ज्यादा 87.41 फीसदी वोटिंग लाभपुर विधानसभा सीट पर हुई. सैंथिया में 85.76 फीसदी, मयूरेश्वर में 85.57 फीसदी, नलहाटी में 84.4 फीसदी, हानसान में 84.28 फीसदी, नानूर में 84.2 फीसदी वोटिंग हुई. दुबराजपुर में 83.89 फीसदी, बोलपुर में 82.99 फीसदी, रामपुरहाट में 82.51 फीसदी, मुराराई में 82.27 फीसदी और सुरी में 81.78 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

मतदान करने में बीरभूम के बाद मालदा जिला दूसरे स्थान पर रहा. यहां 81.06 फीसदी लोगों ने मतदान किया. वैष्णवनगर में सबसे ज्यादा 84.25 फीसदी, मालदा में 83.16 फीसदी, मोथाबाड़ी में 82.35 फीसदी, सुजापुर में 82.24 फीसदी, मानिकचक में 81.06 फीसदी और इंगलिश बाजार में 77.53 फीसदी लोग मतदान करने के लिए अपने घरों से निकले और उम्मीदवार चुनने की अपनी जिम्मेदारी निभायी.

Also Read: Bengal Exit Poll Result: TMC को अधिकतम 185, तो BJP को 192 सीट, एक दर्जन सर्वे से समझें, बंगाल में किसकी सरकार

वोटिंग के मामले में मुर्शिदाबाद तीसरे नंबर पर रहा. यहां 81.04 फीसदी लोगों ने वोट किया. हरिहरपाड़ा में सबसे ज्यादा 86.82 फीसदी मतदान हुआ. जालंगी में 84.55 फीसदी, डोमकल में 84.63 फीसदी, नोदा में 81.43 फीसदी, बुरवान में 81.12 फीसदी, खरग्राम में 81.02 फीसदी, रेजीनगर में 80.66 फीसदी, बेलडांगा में 80.49 फीसदी, कांदी में 77.83 फीसदी, भरतपुर में 77.73 फीसदी और बहरमपुर में 74.88 फीसदी लोगों ने मतदान किया.

वोट करने के मामले में उत्तर कोलकाता के वोटर्स सबसे सुस्त रहे. यहां सिर्फ 59.46 फीसदी मतदान हुआ. उत्तर कोलकाता के इंटाली में सबसे ज्यादा 67.65 फीसदी वोटिंग हुई. बेलेघाटा में 62.83 फीसदी, मानिकतला में 62.85 फीसदी, काशीपुर बेलगछिया में 59.59 फीसदी, चौरंगी में 53.32 फीसदी और जोड़ासांको में सबसे कम 49.84 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Also Read: Exit Poll Result 2021 : टीएमसी या बीजेपी… बंगाल में 2021 में किसकी होगी सरकार, जानिए क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे
8 चरणों में हुआ मतदान, मतगणना 2 को

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में (27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को) चुनाव कराये गये थे. चुनाव प्रक्रिया के बीच में मुर्शिदाबाद जिला के शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के एक-एक उम्मीदवार की कोरोना से मौत की वजह से वहां के चुनाव को टाल दिया गया. इन दोनों सीटों पर 16 अप्रैल को वोट कराये जायेंगे. शेष 292 सीटों की मतगणना 2 मई को करायी जायेगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें