दक्षिण कोलकाता के रासबिहारी सीट से बीजेपी कैंडिडेट सुब्रत साहा के एजेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि एजेंट बूथ पर मतदाताओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था. वहीं बीजेपी कैंडिडेट सुब्रत साहा ने साजिश का आरोप लगाया है और मामले को बेबुनियाद बताया है.
बांग्ला चैनल की रिपोर्ट के अनुसार अलीपुर थाने की पुलिस ने रासबिहारी के बीजेपी कैंडिडेट सुब्रत साहा के एजेंट को अरेस्ट कर लिया है. एजेंट पर मतदाताओं के साथ अभद्रता का आरोप है. घटना के बाद बीजेपी ने पुलिस पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाई है.
वहीं रासबिहारी विधानसभा में टीएमसी ने सेंट्रल फोर्स पर गंभीर आरोप लगाया है. टीएमसी ने कहा है कि सेंट्रल फोर्स मतदाताओं का धमका रही है और बीजेपी के पक्ष में मतदान कराने का दबाव बना रही है. टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बूथ के पास हंगामा भी किया.
ये है कैंडिडेट– दक्षिण कोलकाता का रासबिहारी सीट टीएमसी का गढ़ माना जाता है. तृणमूल कांग्रेस ने इस बार यहां से कोलकाता नगर निगम के पूर्व मेयर परिषद के सदस्य देवाशीष कुमार (देवा दा) को कैंडिडेट बनाया है. वहीं भाजपा ने पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) सुब्रत साहा को टिकट दिया है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra