23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठे चरण की वोटिंग जारी, गलसी के कई बूथों में ईवीएम खराब होने से वोटर्स की लगी लंबी कतार

west bengal election 2021 Sixth phase voting continues EVM malfunction in many booths of Galasi : बंगाल में छठे चरण की वोटिंग जारी है. वोटिंग शुरू होने के साथ ही पूर्वी बर्दवान जिले के गलसी विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर ईवीएम खराब होने से वोटर्स को परेशानी हुई और बूथ के बाहर लंबी लाइन लग गयी. जानकारी के मुताबिक गलसी विधानसभा क्षेत्र के पानागढ़ बाजार हिंदी हाई स्कूल के एक बूथ नम्बर 69 ए में सुबह सात बजे वोटिंग शुरू होने के दौरान पता चला ईवीएम मशीन खराब है.

गलसी (मुकेश तिवारी): बंगाल में छठे चरण की वोटिंग जारी है. वोटिंग शुरू होने के साथ ही पूर्वी बर्दवान जिले के गलसी विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर ईवीएम खराब होने से वोटर्स को परेशानी हुई और बूथ के बाहर लंबी लाइन लग गयी. जानकारी के मुताबिक गलसी विधानसभा क्षेत्र के पानागढ़ बाजार हिंदी हाई स्कूल के एक बूथ नम्बर 69 ए में सुबह सात बजे वोटिंग शुरू होने के दौरान पता चला ईवीएम मशीन खराब है.

बूथ नम्बर 69 ए की ईवीएम मशीन खराब होने के कारण करीब ढेड़ घण्टे तक वोटर्स को लाइन में खड़े रहना पड़ा. इस घटना को लेकर वोटर्स में नाराजगी देखी गयी. विशेषकर महिला व बीमार वोटर्स को इस दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ईवीएम ठीक करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा. तब तक बूथ के बाहर वोटर्स की लंबी कतार लग गयी.

Undefined
छठे चरण की वोटिंग जारी, गलसी के कई बूथों में ईवीएम खराब होने से वोटर्स की लगी लंबी कतार 2
Also Read: WB Election 2021: छठे चरण के चुनाव में डबल ‘M’ फैक्टर, मतुआ और मुस्लिम तय करेंगे इन सीटों पर जीत और हार, पढ़ें Special Story

वहीं इस तरह की घटना पानागढ़ बाजार के एक बूथ में भी देखने को मिली. पानागढ़ बाजार मित्र संघ क्लब के पास स्थित पानागढ़ बाजार हाई स्कूल के बूथ नंबर 66 में भी सुबह वोटिंग के दौरान ईवीएम मशीन खराब हो गयी. करीब 40 मिनट के बाद ईवीएम ठीक हुई. ईवीएम मशीन खराब होने से महिला तथा पुरुष वोटर्स को लाइन में खड़े रहने के लिए बाध्य होना पड़ा.वहीं इसके साथ ही गलसी से ही 213 तथा 214 नंबर बूथ में भी करीब आधे घंटे तक ईवीएम मशीन खराब रही. अन्य बूथों में भी ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली है.

Also Read: Bengal Election 2021: बैरकपुर में बवाल, बूथ निरीक्षण के दौरान टीएमसी कैंडिडेट का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, लगा जय श्री राम का नारा

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें