पानागढ़ (मुकेश तिवारी): बीरभूम जिले के सिउड़ी में 23 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा है. पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा को देखते हुए मंगलवार को सभास्थल का मुआयना करने बीजेपी के केंद्रीय नेतागण पहुंचे. केंद्रीय नेताओं ने जिले के प्राचीन कंकाली तला मंदिर में पूजा अर्चना की.इस दौरान मुख्य रूप से अरविंद मेनन, कपिल मिश्रा, चंद्रशेखर, चहल, जिला अध्यक्ष ध्रुव साहा और अन्य केंद्रीय, राज्य और जिले के नेता उपस्थित रहे.
मध्यप्रदेश के पूर्व संगठन मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल को लेकर जो सपना देखा है वह दो मई को पूरी हो जाएगा. बंगाल में परिवर्तन की सरकार का गठन होगा और पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेतृत्व में सोनार बांग्ला के रूप में उभर कर सामने आएगी.उन्होंने कहा आज हम लोगों ने प्राचीन कंकाली तला मंदिर में पूजा अर्चना की.
Also Read: बंगाल में AIMIM ‘वोटकटवा’ और BJP की बी-टीम, सागरदिघी में ममता ने ‘ओवैसी’ को कह डाला ‘दलाल’
अरविंद मेनन ने मीडिया को बताया, पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन तथा उनकी जनसभा स्थल का मुआयना किया. इसके साथ ही बीरभूम जिले की परिस्थिति को लेकर जायजा लिया गया है. मालूम हो कि, आठवें चरण 29 अप्रैल को बीरभूम में वोटिंग होने वाली है. आठवें चरण में 4 जिलों की 35 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसका रिजल्ट 2 मई को आयेगा.
Posted by : Babita Mali