Bengal News: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से चिंता भी बढ़ने लगी है. गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे के दौरान करीब 7,000 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 42,128 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं, जिनमें से 6,769 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी वजह से इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,36,885 हो गई है. पिछले 24 घंटे में महज 2,387 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके कारण स्वस्थ होकर अपने घर लौटने वालों की संख्या बढ़कर 5,89,424 पर पहुंची है.
Also Read: कोरोना संकट से अधीर रंजन दुखी, आयोग को लिखी चिट्ठी- ‘मतदान बंद भी हो तो तैयार हम’
पश्चिम बंगाल के लिए चिंता वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 22 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके कारण इस महामारी से राज्य में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,480 पर जा पहुंची है. बड़ी चिंता वाली बात यह भी है कि फरवरी और मार्च के दौरान जहां इस महामारी की चपेट में आने की वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या महज 3,000 थी, वो 15 दिनों में बढ़कर गुरुवार को 36,981 हो गई है. पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में 4,360 एक्टिव केस की संख्या बढ़ी है.
Also Read: Bengal Chunav 2021: आठ चरणों में ही होंगे बंगाल चुनाव, कोरोना संकट पर EC की सर्वदलीय बैठक 16 को
अगर कोरोना संक्रमण से ठीक (स्वस्थता दर) होने वालों की बात करें तो यह घटकर 92.55 फीसदी पर जा पहुंची है. अब तक कुल 96,74,962 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 24 घंटे के दौरान इतने अधिक संख्या में पॉजिटिव लोगों की संख्या आज से पहले कभी रिकॉर्ड नहीं की गई थी, जो चुनावी मौसम से गुजर रहे बंगाल में कोरोना विस्फोट का संकेत है. आने वाले दिनों और मामले और भी बढ़ने का अंदेशा जताया गया है.