15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Assembly Election 2021: कसबा और बेहला पूर्व में ‍BJP उम्मीदवारों पर हमला, कार में तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी

west bengal election 2021 Attack on BJP candidates in Kasba and Behala East vandalism in car : चौथे चरण की वोटिंग के दौरान दक्षिण 24 परगना जिले के कसबा और बेहला पूर्व विधानसभा सीट की बीजेपी कैंडिडेट्स पर हमला और कार में तोड़फोड़ का मामला सामने आया हैं.घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. दोनों जगहों पर घटना में टीएमसी समर्थकों पर आरोप लगाया गया हैं.

Bengal Assembly Election 2021: चौथे चरण की वोटिंग के दौरान दक्षिण 24 परगना जिले के कसबा और बेहला पूर्व विधानसभा सीट की बीजेपी कैंडिडेट्स पर हमला और कार में तोड़फोड़ का मामला सामने आया हैं.घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. दोनों जगहों पर घटना में टीएमसी समर्थकों पर आरोप लगाया गया हैं. इस घटना को लेकर बीजेपी का कहना है, हार से टीएमसी बौखला गयी है जिसके कारण वो इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

कसबा में बीजेपी कैंडिडेट्स इंद्रनील खां पर टीएमसी समर्थकों ने हमला किया है. बता दें कि शुक्रवार को ही कसबा में टीएमसी समर्थकों पर आरोप लगा था कि वो लोगों को बीजेपी को वोट नहीं देने के लिए धमका रहे हैं. आज वोटिंग के दौरान इलाके में पहुंचे बीजेपी कैंडिडेट इंद्रनील खां पर हमला किया गया. दरअसल, इलाके में बाइक लेकर टीएमसी समर्थकों के इलाके के लोगों को प्रभावित करने की सूचना इंद्रनील खां को मिली थी.

Also Read: Bengal Election 2021: हाॅटसीट टालीगंज में बवाल, बीजेपी कैंडिडेट बाबुल ने पकड़ा ‘फर्जी वोटर’, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस

सूचना पाकर जब इंद्रनील खां इलाके में पहुंचे तब वहां माैजूद 3-4 बाइक सवार इंद्रनील को देखते ही वहां से फरार हो गये. वहां मौके पर क्वीक रेस्पांस टीम थी जिसके साथ इंद्रनील खां घटना को लेकर बातचीत करने लगे. आरोप है कि इसी दौरान 50 टीएमसी समर्थक मौके पर पहुंच गये और उन पर हमला कर दिया. हमले में उनके कपड़े फट गये और उनके कुछ समर्थक भी घायल हो गये.

इस घटना को लेकर इंद्रनील खां ने कहा, टीएमसी अपनी हार से बौखला गयी हैं.टीएमसी का हमला करना यह साबित करता है उनके खिलाफ बीजेपी जो आरोप लगा रही हैं वो सही हैं. उन्होंने क्वीक रेस्पांस टीम पर भी असहयोग का आरोप लगाया हैं. वहीं दूसरी तरफ हरिदेवपुर में बेहला पूर्व की बीजेपी कैंडिडेट पायल सरकार पर हमला किया गया और उनकी कार में तोड़फोड़ की गयी.

Also Read: Bengal Election 2021: शीतलकुची में चार लोगों की मौत का बदला लेंगी ममता, कहा- घटनास्थल पर जाऊंगी

आज इलाके में वोटिंग की स्थिति जानने के लिए पायल सरकार इलाके में निकली थी. उनकी कार जब हरिदेवपुर से जा रही थी तब आरोप है कि 2 बाइक पर कुछ लोग आये और उन पर लक्ष्य कर उनकी कार पर हमला कर दिया. इस घटना में उन्हें कुछ नहीं हुआ लेकिन कार के पीछे का शीशा पूरी तरह टूट गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पायल सरकार का आरोप है, घटना को अंजाम टीएमसी समर्थकों ने दिया है. बता दें कि बेहला पूर्व से टीएमसी की तरफ से रत्ना चटर्जी चुनावी मैदान में हैं.

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें