23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोलाबाज, सिंडिकेट, अन्यायी, अत्याचारी और हत्यारी सरकार से हर कोई परेशान, हावड़ा में बोले पीएम मोदी

PM Modi in Bengal Chunav 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि तोलाबाजा, सिंडिकेट, अन्यायी, अत्याचारी और हत्यारी सरकार से हर कोई परेशान है. वह हावड़ा के डोमजूर स्थित डुमुरजला में आयोजित चुनावी जनसबा को संबोधित कर रहे थे.

हावड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि तोलाबाजा, सिंडिकेट, अन्यायी, अत्याचारी और हत्यारी सरकार से हर कोई परेशान है. वह हावड़ा के डोमजूर स्थित डुमुरजला में आयोजित चुनावी जनसबा को संबोधित कर रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा प्रहार करते हुए दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख विधानसभा चुनाव में अपनी संभावित हार को देखते हुए ‘हताश’ हो गयीं हैं और उन पर ‘गालियों की बौछार’ कर रही हैं.

यहां डुमुरजाला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि बंगाल के लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दो मई को चुनाव के नतीजे आने के बाद तृणमूल कांग्रेस बिखर जायेगी.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 Phase 3 Voting: तीन जिलों की 31 सीटों पर करीब 80 फीसदी मतदान, चौथे चरण की वोटिंग 10 अप्रैल को

उन्होंने कहा, ‘हार की हताशा में दीदी आज-कल मुझ पर गालियों की बौछार कर रही हैं. बंगाल के लोग दीदी का ये आचरण देखकर बहुत दुखी हैं. देश-दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है कि बंगाल की ये कौन-सी छवि वह प्रस्तुत कर रही हैं.’

जहां भी जाता हूं, वहां की भाषा बोलने की कोशिश करता हूं- मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी को आजकल उनके बांग्ला शब्दों के उच्चारण पर भी बहुत ऐतराज हो रहा है, जबकि एक मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें (ममता को) उनकी तारीफ करनी चाहिए थी.

मोदी ने कहा कि वह जहां भी जाते हैं, उनकी कोशिश वहां की स्थानीय भाषा में कुछ शब्द बोलने की होती है. उन्होंने कहा, ‘मैं तमिलनाडु जाता हूं, तो वहां भी तमिल भाषा के कुछ शब्द बोलने की कोशिश करता हूं. केरल जाता हूं, तो वहां मलयालम में कुछ बोलने की इच्छा होती है. भाषा के प्रति श्रद्धा का मेरा एक तरीका है. उच्चारण की गलतियां होती हैं, लेकिन मैं पूरी ईमानदारी से प्रयास तो करता हूं.’

Also Read: बंगाल के ‘भाइपो सर्विस टैक्स’ से ममता के ‘सेल्फ गोल’ तक, जब PM मोदी ने TMC चीफ पर कसा तंज

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह बंगाल आने पर बांग्ला में कुछ शब्द बोलने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि मेरे बांग्ला उच्चारण में भी बहुत सारे दोष होते हैं. बावजूद इसके, मैं बांग्ला के शब्द बोलता हूं, क्योंकि मैं बांग्ला भाषा का बहुत सम्मान करता हूं. इसे तो प्रोत्साहित करना चाहिए, लेकिन वह (ममता) मेरे इस प्रयास पर भी भड़की हुई हैं.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल तक ममता बनर्जी ने बंगाल के लोगों के साथ जिस तरह विश्वासघात किया है, उसका जवाब इस बार लोग चुनावों में दे रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी के शासन में ‘उनकी तोलाबाज, सिंडिकेट, अन्यायी, अत्याचारी और हत्यारी सरकार’ से हर कोई परेशान है.

Also Read: तृणमूल कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों पर हमला, पांच गिरफ्तार

पीएम मोदी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल को दीदी की सरकार की दुर्नीति ने अपराध की सुगमता और लूट की सुगमता दी, लेकिन 2 मई के बाद बनने वाली भाजपा की सरकार जीवन की सुगमता और व्यवसाय की सुगमता का असली परिवर्तन देगी.’

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें