17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान में BJP नेता के भतीजे पर दुष्कर्म का आरोप, कोर्ट में पेश नहीं होने पर जब्त हुई संपत्ति

BJP candididate from durgapur west lakahn gharui nephew found guilty: पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष और दुर्गापुर पश्चिम सीट से खड़े भाजपा प्रार्थी लखन घरूई के भतीजे की संपत्ति सोमवार को अदालत के निर्देश के बाद कांकसा पुलिस ने जब्त कर लिया है. लखन घरुई नें आज ही अपना नामांकन दर्ज कराया है.

पानागढ़ (मुकेश तिवारी): पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष और दुर्गापुर पश्चिम सीट से खड़े भाजपा प्रार्थी लखन घरूई के भतीजे की संपत्ति सोमवार को अदालत के निर्देश के बाद कांकसा पुलिस ने जब्त कर लिया है. लखन घरुई नें आज ही अपना नामांकन दर्ज कराया है.

नामांकन जमा करते ही लखन घरुई से जुड़े विवाद भी शुरू हो गये हैं. उन पर आरोप है कि अपने भतीजे को पार्टी बैनर की आड़ में बचाने की कोशिश करने के खिलाफ पार्टी की महिला भाजपा नेत्री ने जिला अध्यक्ष घरूई राम को चरित्रहीन करार दिया था. इस बीच, राजनीतिक चर्चा यहा है कि भाजपा प्रत्याशी के भतीजे सहदेव घरूई पर लगे बलात्कार के मामले के बाद सहदेव अभी तक फरार है.

इस मुद्दे को लेकर विपक्ष के नेता लगातार बीजेपी उम्मीदवार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. आरोप है कि बीजेपी उम्मीदवार और जिला अध्यक्ष लखन घरुई के भतीजे सहदेव घरूई ने पार्टी के ही एक कर्मी की नाबालिक पुत्री को नशा देकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया था. घटना के बाद से ही सहदेव फरार है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: गलसी में BJP उम्मीदवार के वाहन पर पथराव, सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल, TMC पर आरोप

अदालत ने सोमवार सुबह बलात्कार मामले के भगोड़े आरोपी सहदेव घरुई की संपत्ति को जब्त कर लिया. इससे पहले कई बार कोर्ट ने उन्हें पेश होने का आदेश दिया था. लेकिन अदालत के आदेश का पालन नही किया गया.पुलिस ने आज अदालत के आदेश पर भाजपा जिलाध्यक्ष के भतीजे सहदेव घरुई की संपत्ति को जब्त कर लिया.

Also Read: WB Election 2021 : ‘मैं बंगाल की बेटी हूं, नाम जया भादुड़ी है’- टीएमसी कैंडिडेट के पक्ष में प्रचार करने आए Jaya Bachchan का बयान

पुलिस ने बताया कि घर मे मौजूद समस्त सामानों को जब्त कर लिया गया है. खुद पार्टी के उम्मीदवार के भतीजे के खिलाफ बलात्कार के आरोपों के कारण पार्टी के भीतर और बाहर के विवादों में कमी नहीं आई है.इस बीच, चुनाव के दौरान सहदेव घरुई की संपत्ति को जब्त करने से पार्टी थोड़ी असहज महसूस करेगी.दूसरी तरफ, जानकार सूत्रों का मानना ​​है कि भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ विपक्ष को चुनावी सरगर्मी में मुद्दे को तेज करने का मौका मिला है.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें