16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ राणा चटर्जी के लिए ममता बनर्जी की मिमी ने किया प्रचार, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

मिमी चक्रवर्ती ने बाली विधानसभा क्षेत्र में खुली जीप में लिलुआ के सूर्यनगर से लिलुआ फ्लाईओवर तक तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ राणा चटर्जी के पक्ष में रोड शो किया. रोड शो में बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया. कार्यकर्ताओं के हाथों में बैनर, पोस्टर और गुब्बारे थे.

हावड़ा (जे कुंदन) : राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रचार के दौरान लोगों में दिख रहे उत्साह को देखकर समझा जा सकता है कि पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी के साथ है. बुधवार को बाली विधानसभा के तृणमूल उम्मीदवार डॉ राणा चटर्जी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं सांसद-अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने ये बातें कहीं.

मिमी चक्रवर्ती ने बाली विधानसभा क्षेत्र में खुली जीप में लिलुआ के सूर्यनगर से लिलुआ फ्लाईओवर तक तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ राणा चटर्जी के पक्ष में रोड शो किया. रोड शो में बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया. कार्यकर्ताओं के हाथों में बैनर, पोस्टर और गुब्बारे थे.

मिमी चक्रवर्ती को देखने के लिए सड़क के दोनों किनारे बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. खुली जीप पर सवार अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया. जीप के करीब आये लोगों से मिमी ने हाथ भी मिलाया. कई जगहों पर रुककर उन्होंने लोगों से बात करने की भी कोशिश की.

Also Read: Bengal News: चुनावी गहमा-गहमी के बीच TMC और BJP कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, कई घायल

इस दौरान मिमी चक्रवर्ती ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नेता जिस तरह से अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं, खासकर ममता बनर्जी को निशाना बनाकर, वह निंदनीय है. एक महिला के रूप में, उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया. मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि प्रचार अभियान के दौरान लोगों ने जो प्यार और स्नेह दिया है, इससे पता चल गया है कि बंगाल के लोग आज भी दीदी के साथ हैं.

Undefined
डॉ राणा चटर्जी के लिए ममता बनर्जी की मिमी ने किया प्रचार, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ 2

उल्लेखनीय है कि हावड़ा जिला में दो चरणों में 6 अप्रैल और 10 अप्रैल को मतदान होना है. बाली विधानसभा सीट के लिए 10 अप्रैल को वोटिंग होगी. बंगाल में इस बार 8 चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को हो गयी, जबकि दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होने जा रहा है. 2 मई को बंगाल की सभी 294 सीटों के लिए मतगणना होगी.

Also Read: नंदीग्राम का महासंग्राम: ममता का नरम हिंदुत्व बनाम शुभेंदु का आक्रामक हिंदुत्व

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें