दुर्गापुर : बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने दो दिन के दुर्गापुर दौरे पर कई बैठकें कीं. मंगलवार को बांकुड़ा में चुनावी सभा के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने पार्टी के नेताओं के साथ जरूरी बैठक की. करीब 40 मिनट तक चली बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पार्टी के नेताओं को मिलजुल कर काम करने का निर्देश दिया.
बैठक के पश्चात कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री करीब 300 मीटर की दूरी व्हील चेयर से तय कर हेलीपैड तक पहुंचीं. मुख्यमंत्री के रवाना होने पर दौरान एक झलक पाने के लिए हजारों समर्थकों की भीड़ होटल से लेकर हेलीपैड तक जमी रही.
बैठक में आसनसोल के जिला नेता वी शिवदासन दासू, जिला अध्यक्ष अपूर्व मुखर्जी, प्रभात चटर्जी सहित दर्जनों नेता मौजूद थे. बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद पहुंचे तृणमूल उम्मीदवार विश्वनाथ पड़ियाल को सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया. इसकी वजह से विश्वनाथ पड़ियाल बैठक में शामिल नहीं हो सके.
Also Read: बंगाल का वि‘द्रोहकाल’: भतीजे अभिषेक से ममता का मोह और पार्टी के बड़े नेताओं का विद्रोह…
बंगाल चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, सभी दलों के शीर्ष नेता अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगे हैं. बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस छोड़कर कई नेता पिछले दिनों दूसरे दलों में शामिल हो गये. तृणमूल सुप्रीमो अब पार्टी में किसी प्रकार का टूट नहीं चाहतीं. इसलिए अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के जरूरी निर्देश दे रही हैं.
ज्ञात हो कि बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं. कई जिलों में दो चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं, तो दक्षिण 24 परगना, जिसे तृणमूल का गढ़ माना जाता है, में 4 चरणों में चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो चुकी है.
Posted By : Mithilesh Jha