बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले कोयला घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा की गिरफ्तारी पर बीजेपी तंज कर रही है. नंदीग्राम से कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री के भाईपो (भतीजे) अभिषेक बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अभी तो सिर्फ कान (विकास मिश्रा) पकड़ा गया है. अब सिर (अभिषेक बनर्जी) की बारी है. शुभेंदु का आरोप है कि गाय और कोयला घोटाले मामले में लाला उर्फ अनूप मांझी, विनय मिश्रा, विकास मिश्रा की जितनी भूमिका है उससे ज्यादा भूमिका अभिषेक बनर्जी की है. उन्होंने कहा कि अब उनकी गिरफ्तारी की बारी है.
Also Read: बिहार के रास्ते बंगाल में परिवर्तन का दावा फेल, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की खामोशी का मतलब क्या है?
शभेंदु ने आरोप लगाया कि विनय मिश्रा और विकास मिश्रा अभिषेक बनर्जी के लिए रुपये कलेक्शन का काम करते थे. कोयला और गाय तस्करी के रुपयों का कलेक्शन कर दोनों अभिषेक बनर्जी के कोलकाता स्थित आवास ‘शांति निकेतन’ पर पहुंचाया करते थे. इस मामले में तोलाबाज (रंगदार) अभिषेक बनर्जी की गिरफ्तारी बहुत जरूरी है. बता दें टीएमसी के युवा नेता विनय मिश्रा सीबीआई और ईडी के पहुंच से बाहर है.
विनय मिश्रा के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस भी जारी की जा चुकी है.जांच में पता चला कि विनय के साथ उसका भाई विकास भी इस गोरखधंधे से जुड़ा है. इसके बाद विकास को भी पूछताछ के लिए ईडी और सीबीआई ने कई बार तलब किया था. लेकिन वो किसी भी एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं हुए. इसके बाद पता चला कि वो बंगाल से भागकर दूसरे राज्य में छुपा हुआ है. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर ईडी ने दिल्ली से विकास मिश्रा को गिरफ्तार किया.
Also Read: बंगाल का वि‘द्रोहकाल’: भतीजे अभिषेक से ममता का मोह और पार्टी के बड़े नेताओं का विद्रोह…
बताया जा रहा है अपने भाई विनय मिश्रा की तरह ही विकास मिश्रा विदेश भागने की तैयारी में था. हालांकि, पहले से ही उसके खिलाफ भी जांच एजेंसियों ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था. इधर, विदेश भागने से पहले ही ईडी अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, जांच एजेंसी ईडी विकास से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि रुपये कहां-कहां सप्लाई किये जाते थे? इस मामले में और कितने लोग शामिल हैं. मालूम हो कि कोयला घोटाले का सरगना लाला उर्फ अनूप मांझी भी फरार है. उसकी भी ईडी और सीबीआई को तलाश है.
Posted by : Babita Mali