17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बानरहाट ब्लॉक तृणमूल यूथ कांग्रेस की सभा में चुनाव पर चर्चा

Binaguri News in Hindi : बानरहाट तरुण संघ क्लब सभागृह में बानरहाट ब्लॉक तृणमूल यूथ कांग्रेस की ओर से तीन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को लेकर एक सभा की गयी.दोनों उम्मीदवारों ने कहा कि भाजपा या अन्य दलों से तृणमूल का कोई मुकाबला नहीं है.

बिन्नागुड़ी : तृणमूल यूथ कांग्रेस की ओर से तीन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को लेकर एक सभा की गयी. तृणमूल युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विमल माहाली ने बताया कि मादारीहाट, धूपगुड़ी एवं नागराकाटा क्षेत्र में चुनावी रणनीति तैयार करने को लेकर बैठक बुलायी गयी थी.

इसमें नागरकाटा से प्रत्याशी जोसेफ मुंडा, धूपगुड़ी से प्रत्याशी मिताली रॉय मौजूद थे. हालांकि, राजेश लाकड़ा उर्फ टाइगर चुनावी कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण नहीं पहुंच पाये. दोनों उम्मीदवारों ने कहा कि भाजपा या अन्य दलों से तृणमूल का कोई मुकाबला नहीं है. तृणमूल जीत की हैट्रिक लगायेगी.

Also Read: ‍Bengal Chunav 2021 Live Update: 130 कार्यकर्ताओं की याद में भाजपा निकालेगी व्हीलचेयर ट्रिब्यूट मार्च

सभा में बानरहाट ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नयन दत्ता, उपाध्यक्ष सागर गुरुंग, सुजीत छेत्री, जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव राजू गुरूंग, संदीप छेत्री, बबून गोप, तृणमूल कांग्रेस एसटी एससी ओबीसी सेल के ब्लॉक अध्यक्ष जाफर हुसैन, अल्पसंख्यक सेल के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद रफीक, श्रमिक संगठन के केंद्रीय नेता नृप राज छेत्री, तबारक अली, धन बहादुर छेत्री, नारायण विश्वकर्मा, जलपाईगुड़ी जिला कमेटी के तृणमूल नेता मानस दत्ता , बानरहाट तृणमूल युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विमल माहाली, बानरहाट अंचल कमेटी के अध्यक्ष अजय चौधरी, अरुण कुमार राम, हिंदी प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष दूधनाथ गुप्ता, रूपेश राज आदि मौजूद थे.

Also Read: दिल्ली और केंद्र सरकार में टकराव हो गया शुरू, एनसीटी बिल के खिलाफ आज हल्ला बोलेंगे सीएम केजरीवाल

Posted by – Aditi singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें