Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर न्यूज (पूर्वी सिंहभूम) : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मानपुर में भाजपा के वरीय नेता सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रचार रथ पर हुए हमले की कड़ी शब्दाें में निंदा की है. उन्हाेंने कहा कि बंगाल में TMC का गुंडाराज कायम है. समय आ गया है. अब जनता इसका माकूल जवाब देगी. बता दें के चुनाव प्रचार के दौरान पुरुलिया के मान बाजार में प्रचार रथ पर पथराव और तोड़फोड़ की गयी.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रचार रथ पर हमला मामले में पूर्व सीएम रघुवर दास ने TMC पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में गुंडाराज कायम है. जनता इसका माकूल जवाब देगी. भाजपा ने हमेशा विकास और विश्वास की राजनीति की है. झारखंड से सटे हुए इलाकाें में TMC की जड़े पूरी तरह से उखड़ चुकी है.
श्री दास ने कहा कि अपनी हार काे सुनिश्चित मानते हुए अब TMC के वरीय नेताओं के इशारे पर राजनीतिक गुंडाें से उत्पात की राजनीतिक काे जन्म दिया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि लाेग डर के मारे वाेट के लिए नहीं पहुंचे.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयाेग से मांग करेंगे कि इस मामले काे गंभीरता से लें. दाेषी हमलावराें काे जल्द गिरफ्तार किया जाये. केंद्रीय मंत्री काे उचित सुरक्षा नहीं देने और घटनास्थल पर उनके साथ अकारण बहस करनेवाले पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. घटना की जानकारी मिलते ही श्री दास ने सभी वरीय नेताओं से बात कर कुशलक्षेम जाना.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने पुरुलिया के मान बाजार विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के रथ पर TMC के गुंडों द्वारा सुनियोजित हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने झारखंड की हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झामुमो ऐसे ही दल का समर्थन कर रही जो झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं पर सुनियोजित हमला करवाती है.
उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा जिस रथ से यात्रा कर रहे हैं वह भी राज्य के अमर शहीद सिदो कान्हो और भगवान बिरसा मुंडा के नाम का रथ है. यात्रा का नाम भी शहीद सिदो कान्हो, भगवान बिरसा मुंडा सम्मान यात्रा है. उन्होंने कहा कि TMC पश्चिम बंगाल चुनाव में पूरी तरह हताश और निराश हो चुकी है. आज पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी के कुशासन से मुक्ति चाहती है. पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में लहर चल रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्य के शहीदों के हुए अपमान और इस घातक हमले पर वक्तव्य देना चाहिए.
Posted By : Samir Ranjan.