कोलकाता : बंगाल विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गयी. दो प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया. चुनाव से पहले करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ और करीब 20 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये हैं.
दूसरे चरण में एक अप्रैल को 30 विधानसभा केंद्रों पर मतदान होगा. आयोग ने जिन उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किये हैं, उनमें चंडीपुर विधानसभा केंद्र से निर्दलीय व बांकुड़ा जिला के ओंदा विधानसभा केंद्र से अन्य पार्टी का एक उम्मीदवार शामिल है.
दो उम्मीदवारों की छंटनी के बाद अब कुल 174 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें तृणमूल कांग्रेस के 30, बीएसपी के सात, भाजपा के 30, भाकपा के दो, माकपा के 15, कांग्रेस के नौ, फॉरवर्ड ब्लॉक के दो, अन्य दल के 49 व 33 निर्दल उम्मीदवार हैं. मंगलवार को यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बोस ने दी.
Also Read: Bengal Chunav 2021: नदिया जिले से मुकुल को टिकट दे सकती है BJP, अटकलें तेज, बंगाल की टीम दिल्ली रवाना
श्री बोस ने बताया कि तीसरे चरण में अब तक 35 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है. इनमें तृणणूल कांग्रेस के 10, बसपा के छह, आरएसपी का एक, अन्य पार्टी के 17 व एक निर्दल उम्मीदवार हैं. इस चरण में 31 विधानसभा केंद्रों पर 6 अप्रैल को मतदान होगा.
वहीं, चौथे चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी. इस चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 23 मार्च है. उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच 24 मार्च को होगी और 26 मार्च तक लोग अपने नाम वापस ले सकेंगे.
चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल को 5 जिलों की 44 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इनमें दक्षिण 24 परगना की 11 सीटें, हुगली की 10, हावड़ा और कूचबिहार की नौ सीटें तथा अलीपुरद्वार की पांच सीटें शामिल हैं.
संजय बोस ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने 0.2 किलो हेरोइन, 2.912 किलो ब्राउन शुगर, 80.78 किलो गांजा, फेंसीडिल की 1400 बोतलें जब्त की है. इसके अलावा 30 याबा टैबलेट भी जब्त की गयी है. अतिरिक्त चुनाव अधिकारी ने बताया कि सोमवार को एक करोड़ नकद भी जब्त किया गया. 26 फरवरी से अब तक 19.30 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं. इसके अलावा सोमवार को ही 27 लाख रुपये मूल्य की शराब भी जब्त की गयी.
Posted By : Mithilesh Jha