-
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्वास्थ्य स्थिति में “ मामूली सुधार हुआ है और वह स्थिर” हैं
-
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता की जबरदस्त तारीफ की थी
-
बीमार ममता का हाल पीएम मोदी ने नहीं जाना
West Bengal Chunav 2021 : पश्चिम बंगाल के चुनावी पिच पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के घायल होने की खबर ने देश में सुर्खियां बटोर ली है. लेकिन इस बीच कुछ लोग ये बाते करते नजर आ रहे हैं कि किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री के बीमार होने के बाद पीएम मोदी उनका हाल जानते हैं लेकिन ममता बनर्जी के घायल होने पर प्रधानमंत्री ने सुध नहीं ली. इधर नंदीग्राम में कथित हमले में चोटिल हुईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्वास्थ्य स्थिति में “ मामूली सुधार हुआ है और वह स्थिर” हैं. सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने इस बात की जानकारी दी है.
यदि आपको याद हो तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले अभिनेता अक्षय कुमार को इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता की जबरदस्त तारीफ की थी. दिसंबर 2018 में लिए गए इस इंटरव्यू में मोदी ने कहा था कि ममता दीदी हर साल मेरे लिए एक-दो कुर्ते आज भी भेजने का काम करतीं हैं. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना साल में 3-4 बार खास तौर पर ढाका से मिठाई भेजती हैं जब यह बात ममता दीदी को पता चली तो वह भी साल में एक-दो बार मिठाई जरूर भेज देती हैं.
डॉक्टरों ने जानकारी दी कि तृणमूल कांग्रेस की 66 वर्षीय प्रमुख की विभिन्न जांचें की गई थीं जिनकी रिपोर्ट संतोषजनक हैं और इलाज से उन्हें फायदा हो रहा है. सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि उनके बाएं पैर का एक्स-रे किया गया था जिसमें ‘डिजेनरेटिव ज्वाइंट डिसीज़’ के बारे में पता चला है.‘डिजेनरेटिव ज्वाइंट डिसीज़’ एक तरह का गठिया रोग होता है और यह तब होता है जब हड्डियों के सिरों पर लचीले ऊतक नष्ट होने लगते हैं.
आगे डॉक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के बाएं टखने और पैर की हड्डियों में गंभीर चोटें हैं. इसके अलावा, उनके बाएं कंधे, कलाई और गर्दन में भी चोटें हैं. उनके कंधों, घायल टखने व पैर का भी एक्स-रे किया गया है. डॉक्टरों ने उनकी गर्दन का सीटी स्कैन भी किया है जबकि उनके पेट का यूएसजी किया गया है. उनके रक्त में सोडियम की मात्रा कम पाई गई है, जिसके लिए दवाई दी जा रही है. उनके बाएं टखने की सूजन कम हुई है. उनकी स्वास्थ्य स्थिति में मामूली सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को हल्का खाना दिया गया है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar