23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav 2021: बंगाल की इस सीट पर TMC कैंडिडेट को HC से राहत नहीं , आयोग का फैसला होगा बहाल, रद्द होगी उम्मीदवारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में झारखंड के सटे पुरुलिया की जॉयपुर सीट से एक बार फिर टीएमसी को झटका लगा है. इस सीट से टीएमसी के उम्मीदवार उज्जवल कुमार की उम्मीदवारी पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग के फैसले को बरकरार रखा है. चुनाव आयोग ने उज्जवल कुमार के नामांकन को रद्द कर दिया है.

पश्चिम बंगाल विधानसभ चुनाव में झारखंड के सटे पुरुलिया की जॉयपुर सीट से एक बार फिर टीएमसी को झटका लगा है. इस सीट से टीएमसी के उम्मीदवार उज्जवल कुमार की उम्मीदवारी पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग के फैसले को बरकरार रखा है. चुनाव आयोग ने उज्जवल कुमार के नामांकन को रद्द कर दिया है.

मुख्य न्यायधीश टीबीएन राधाकृष्णण और न्यायधीश अनिरूद्ध राय की डबल बेंच ने जॉयपुर विधानसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार उज्जवल कुमार के नामांकन को फिर से खारिज कर दिया है. इससे पहले न्यायधीश सब्यसाची भट्टॉचार्य ने आयोग के फैसले को पलटते हुए उज्जवल कुमार के नामांकन को मंजूर करने का निर्देश दिया था.

गौरतलब है कि पहले जॉयपुर से टीएमसी उम्मीदवार उज्जवल कुमार के नामांकन को चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया था. इसके बाद टीएमसी ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रूख किया था. कलकत्ता हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने मामले में चुनाव आयोग के फैसले को रद्दा करते हुए उज्जवल कुमार की उम्मीदवारी को बहाल रखा था, पर इसके बाद फिर से कलकत्ता हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सिंगल बेंच के फैसले को पलटते हुए आयोग के फैसले को बहाल रखा है.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021: झारखंड से सटी पुरुलिया की जॉयपुर सीट पर TMC कैंडिडेट को HC से मिली राहत, बची रहेगी उम्मीदवारी

जॉयपुर विधानसभा सीट पुरुलिया जिला में पड़ता है. इस सीट के लिए पहले चरण में नामांकन करने की अंतिम तिथि 9 मार्च थी. इसके बाद 10 मार्च को स्क्रूटनी हुई. टीएमसी उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया था. बीजेपी की ओर से नरहरि महतो को उम्मीदवार बनाया है.

संयुक्त मोर्चा ने यह सीट फॉरवार्ड ब्लॉक को दिया है. फॉरवार्ड ब्लॉक की ओर से धीरेन महतो यहां के उम्मीदवार बनाये गये हैं. टीएमसी उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद कयास लगाये जा रहे है कि टीएमसी अब इस विधानसभा क्षेत्र में फॉरवार्ड ब्लॉक के उम्मीदवार को समर्थन दे सकती है. क्योंकि बंगाल में बीजेपी को रोकना ही सभी दलों का लक्ष्य है.

पुरुलिया जिला की 9 विधानसभा सीट पर अपना विधायक चुनने के लिए जिला के लोग दो दिन 27 मार्च और 1 अप्रैल को मतदान करेंगे. पिछले चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने जिले की कुल 9 सीटों में से 7 पर जीत दर्ज की थी. दो सीटें कांग्रेस पार्टी की झोली में गयी थी.

Also Read: सिल्लीगुड़ी के TMC उम्मीदवार ने लगाया ममता बनर्जी पर सुनियोजित हमले का आरोप, उत्तर दिनाजपुर में सड़क जाम

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें