ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के बाद TMC ने बगाल के डीजीपी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को हटाने की मांग की है. तृणमूल कांग्रेस ने इस संबध में चुनाव आयोग को पत्र सौंपा है. बता दें कि पिछले दिनों नंदीग्राम दौरे पर गई ममता बनर्जी के ऊपर कथित तौर पर हमला हुआ था, जिसके बाद से ही टीएमसी डीजीपी पर सवाल उठा रही है.
टीएमसी नेता और ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि बंगाल के डीजीपी और एडीजी को हटाया जाए और नया डीजीपी लाया जाए. बता दें कि चुनाव की घोषणा के बाद आयोग ने ममता सरकार द्वारा नियुक्त एडीजी और डीजीपी को हटाया था.
कानून व्यवस्था देखना राज्य का काम- चुनाव आयोग का कहना है कि राज्य की कानून व्यवस्था राज्य प्रशासक को ही देखना होगा. साथ ही चुनाव आयोग का कहना है कि डीजी को हटाने के पीछे किसी तरह की साजिश नहीं है. विशेष पुलिस पर्यवेक्षकों के निर्देश पर डीजी को हटाया गया है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस को पत्र लिखा है. इस पत्र में चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा प्रशासक के ही हाथ में है. राज्य सरकार को ही कानून व्यवस्था संभालना होगा. चुनाव आयोग कानून व्यवस्था नहीं संभाल सकता.
वहीं ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के बाद आज पूर्वी मेदिनीपुर के एम और एसपी अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौपेंगे. आयोग ने अटैक के बाद डीएम और एसपी से रिपोर्ट तलब किया था, जिसके बाद गुरूवार को डीएम और एसपी घटनास्थल पर गए थे.
Posted By : Avinish kumar mishra