बंगाल चुनाव से पहले टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को बड़ी राहत मिली है. हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम (JMM) ने इलेक्शन में तृणमूल कांग्रेस को सपोर्ट देने का एलान किया है. झामुमो नेता और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने इस संबध में घोषणा की है.
मीडिया से बातचीत करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निर्देशानुसार बंगाल में साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए झामुमो परिवार आगामी चुनाव में ममता बनर्जी (mamata banerjee) की पार्टी को समर्थन देने का निर्णय लिया है. बंगाल में करीब 42 सीट आदिवासी बहुल है.
हेमंत सोरेन ने कहा- ममता बनर्जी को समर्थन देते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी पार्टी नहीं चाहती है कि बंगाल में संप्रदायिक पार्टी चुनाव जीते, इसलिए हमने टीएमसी को समर्थन दिया है. हेमंत ने आगे कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि किसी संप्रदायिक शक्ति की स्थापना हमारे कारण हो.
अखिलेश और तेजस्वी पहले ही खर चुके हैं समर्थन- बता दें कि इससे पहले, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव भी ममता बनर्जी को समर्थन दे चुके हैं. चुनाव से पहले कयास लगाया जा रहा था कि ये तीनों पार्टी अलग से चुनाव लड़कर ममता की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
इससे पहले खबर आई थी कि टीएमसी ने झारखंड के सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के लिए हेमंत सोरेन से मदद मांगी है. खबरों के मुताबिक टीएमसी सुप्रीमो ने झारखंड के सीएम से अनुरोध किया था कि वह उनके लिए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार करें.
Posted By : Avinish kumar mishra