पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है, ऐसे में सभी दल चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है. इसी बीच पीडीएस पार्टी ने लेफ्ट नीत संयुक्त मोर्चा से अलग चुनाव लड़ने का एलान किया है. पीडीएस ने एक बयान जारी कहा है कि हमारी पार्टी बंगाल विधानसभा में 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
पीडीएस ने राज्य में अलग से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. राज्य में पीडीएस कुल 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस बात की जानकारी पीडीएस के महासचिव समीर पुतातुंडा ने दी. हालांकि उन्होंने कहा है कि इस अभियान का उद्देश्य भाजपा को पराजित करना है. अलग चुनाव लड़ने पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वाममोर्चा से पहली तालिका में 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताय गयी थी, लेकिन उन्हें दो सीटों पर ही लड़ने को कहा गया.
पीडीएस पार्टी ने कहा कि संयुक्त मोर्चा के बैनर तले लड़ने की बजाय अलग से 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है. उन्होंने पूरे राज्य में भाजपा के खिलाफ प्रचार करने की घोषणा की है. पीडीएस पार्टी पहले संयुक्त मोर्चा में ही थी, लेकिन सीट फॉर्मूले पर बात नहीं करने के कारण पार्टी ने अलग चुनाव लड़ने का एलान किया है.
पीडीएस पार्टी का गठन साल 2001 में हुआ था. इस पार्टी का गठन कम्युनिस्ट नेता सैफुद्दीन चौधरी ने किया था. पीडीएस पार्टी ममता बनर्जी के साथ भी गठबंधन में शामिल हो चुकी हैं, हालांकि ममता और बीजेपी के बीच गठबंधन के बाद पीडीएस इससे बाहर हो गई थी.
Posted By : Avinish kumar mishra