पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसके बाद पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं में असंतोष दिखने लगा है. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम भी अछूते नहीं हैं, उनके रिश्तेदार यासिर हैदर ने टिकट बंटवारे में नाराजगी जतायी है.
सोशल मीडिया में पोस्ट कर उन्होंने लिखा है कि बड़ों को प्रणाम और छोटों को प्यार की बात कही है. आगे कहा कि शुक्रवार को वह बताना चाहते हैं कि वह अब किसी भी तरह से तृणमूल कांग्रेस से जुड़े नहीं हैं. वह कई सालों से पार्टी से जुड़े रहे हैं और बहुत कुछ सीखे हैं. पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा है कि वह गर्वित समाज सेवक हैं और समाज सेवा करते रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने उम्मीदवारों की सूची में अधिकतर अभिनेता अभिनेत्रियों को शामिल किया है जिसे लेकर पार्टी के अंदर सवाल खड़े हुए हैं. इसे लेकर भी फिरहाद के रिश्तेदार ने लिखा है कि कई साल पहले एक बुद्धिमान व्यक्ति ने कहा था कि जो मशहूर है उसे जल्दी टिकट मिल जाता है. उन्होंने उनकी बातों को अहमियत नहीं दी थी लेकिन आज यह सच है. जो साल में 365 दिन चौबीसों घंटे पार्टी के लिए काम करते हैं उन्हें अंत में उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है.
इससे पहले, पूर्व डिप्टी स्पीकर और सातगाछिया की विधायक सोनाली गुहा का भी है. टिकट के नहीं मिलने पर सोनाली गुहा टीएमसी छोड़ दिया. लिस्ट जारी करने के करीब 24 घंटे बाद ही सोनाली गुहा ने भाजपा नेता मुकुल राय को फोन किया और बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जतायी.
Also Read: वाम मोर्चा और कांग्रेस के लिए बैसाखी लेकर आयी है पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की पार्टी आइएसएफ : फिरहाद
Posted By : Avinish kumar mishra