कोलकाता : विधानसभा चुनाव 2021 सभी मायनों में अब तक का सबसे बड़ा चुनाव बन गया है. पूरे देश की नजरें बंगाल की सत्ता पर टिकी हुई है. यह विधानसभा चुनाव सिर्फ चुनाव भर नहीं रह गया है, बल्कि प्रतिष्ठा का सवाल भी बन गया है. शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी के 291 कैंडिडेट्स की लिस्ट की जारी कर दी है. लिस्ट में इस बार भी उन सभी बिंदुओं पर फोकस किया गया है जो पिछले विधानसभा चुनाव में शायद टीएमसी को ध्यान देने की जरूरत नहीं पड़ी थी.
लिस्ट जारी करने से पहले कई तरह के कयास लग रहे थे. टीएमसी, बीजेपी या कांग्रेस गठबंधन, सभी दावा कर रहे थे इस बार कैंडिडेट्स के नामों के चयन में कई चीजों का ध्यान रखा जाएगा. सबसे पहले टीएमसी ने ही अपनी लिस्ट जारी कर दी और सबको चौंका दिया. मगर इस बार टीएमसी की लिस्ट में आधी आबादी को महत्व दिया गया है. महिलाएं टीएमसी के लिए संभवत: मील का पत्थर साबित हो सकती हैं. कहने का मतलब है कि महिला दिवस के पहले ममता दीदी ने आधी आबादी को गिफ्ट दिया है.
Also Read: Big Breaking: TMC को टूटने से बचाने के लिए ममता बनर्जी बंगाल में बनायेंगी विधान परिषद, टिकट बंटवारे के बाद किया एलान
टीएमसी के इस कदम से पता चल रहा है कि 8 मार्च को महिला दिवस है. महिला दिवस से पहले महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है, जो महिलाओं के लिए बहुत सम्मान की बात है. जानकारों की मानें तो टीएमसी अभी हर महत्वपूर्ण इवेंट भुनाने में लगी है. महिला दिवस से पहले महिलाओं पर भरोसा इसका ही एक उदाहरण है. वहीं, पिछली विधानसभा चुनाव यानी 2016 के आंकड़ों पर गौर करें तो उस दौरान टीएमसी की तरफ से केवल 29 सीट पर ही महिलाओं को टिकट दी गयी थी.
2016 में टीएमसी ही नहीं बल्कि कांग्रेस ने 4 और सीपीएम गठबंधन ने 6, जबकि गोरखा जन मुक्ति मोर्चा ने एक महिला को टिकट दिया था. सभी पार्टियों ने 40 महिलाओं को ही उम्मीदवार बनाया गया था. मगर इस बार स्ट्रेटजी में थोड़ा बदलाव किया गया है. टीएमसी ने फिलहाल 291 सीटों में से 51 सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया है. हालांकि, इसमें एक सीट नंदीग्राम पर ममता बनर्जी खुद चुनाव लड़ रही है.
Also Read: TMC Candidate List : 27 पुराने विधायकों को ममता बनर्जी ने नहीं दिया टिकट, क्या नाराज मंत्री विधायक करेंगे बीजेपी का रुख
दूसरी तरफ लिस्ट जारी करने के दौरान ममता बनर्जी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी ही पहली पार्टी है जिसने कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में उन्होंने इस बार आधी आबादी कही जाने वाली महिला ब्रिगेड पर पूरा भरोसा जताया है. उन्होंने 291 सीट में से 18 प्रतिशत सीटों पर महिला ब्रिगेड को उतारा है. मसलन कुल सीटों में से 51 सीट दी गई है महिलाओं को.
Posted by: Babita Mali