कोलकाता : विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां अपना-अपना एजेंडा सेट कर चुकी हैं. पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में जुटी हैं. इस बार चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए विभिन्न पार्टियां भी कई तरह के हथकंडे अपना रही हैं, जिनमें ज्यादा से ज्यादा टॅालीवुड सेलेब्स को पार्टियां अपने साथ जोड़ सकें.
बता दें कि टॅालीवुड पर तृणमूल काफी पहले से फोकस करती रही है. इसका फायदा भी तृणमूल को मिला है. तृणमूल को देखकर ही बीजेपी ने भी टॉलीवुड सेलेब्स को पार्टी में शामिल करवाना शुरू किया. उसके लिए विधानसभा चुनाव 2021 काफी महत्वपूर्ण है. पहली बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी विपक्षी पार्टी के तौर पर उभरा है. इस बाबत इस बार चुनाव में ग्लैमर का तड़का देने में पार्टियां जुटी हुई हैं.
इस एजेंडे के तहत धड़ाधड़ तृणमूल और बीजेपी ने टॅालीवुड सेलेब्स को अपनी पार्टी में शामिल करवाने का प्रोसेस शुरू कर दिया है. जिस तादाद में सेलेब्स राजनीतिक पार्टियों में शामिल हो रहे हैं, उससे उनके बीच निजी दोस्ती और संबंधों में कोई दरार पड़ेगी या नहीं, इसे लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. टॉलीवुड सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक, नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती और श्रावंती तीनों बेस्टफ्रेंड्स हैं. उनकी गर्ल गैंग की पार्टी काफी चर्चित रही है.
अभी नुसरत और मिमी तृणमूल में हैं, जबकि श्रावंती बीजेपी में शामिल हुई है. हालांकि, आगे की तरह वे तीनों मिल नहीं पा रही हैं, लेकिन अभी तक उनकी दोस्ती में दरार नहीं दिखी है. व्यक्तिगत सुख-दु:ख में तीनों एक-दूसरे के साथ रही हैं. सूत्र बताते हैं कि श्रावंती ने ही आगे बढ़कर मिमी और शुभश्री के रिश्तों में आयी खटास को दूर किया था. यह तब की बात है, जब मिमी को छोड़ डायरेक्टर राज चक्रवर्ती ने शुभश्री से शादी कर ली थी.
दूसरी तरफ मिमी ने भी श्रावंती को कई मामलों में सुझाव दिया था. कुछ दिन पहले ही मिमी का जन्मदिन था. श्रावंती ने सोशल मीडिया पर मिमी को शुभकामनाएं दी थी. उन दोनों की बातचीत से दोनों के बीच करीबी रिश्ता साफ दिख रहा था. करीबी सूत्रों का कहना है कि मिमी राजनीति के साथ दोस्ती को एक नहीं करती. कुछ दिनों पहले मिमी गोवा गयी थी. वहां बीजेपी नेता व अभिनेत्री पार्नों मित्रा भी थी. दोनों ने वहां साथ में पार्टी भी की थी.
पॅालिटिक्स में शामिल होने से सेलेब्स की दोस्ती पर कोई असर होगा या नहीं, इस मामले में श्रावंती ने भी अपना बयान दिया था. दरअसल, बीजेपी में शामिल होने के दौरान श्रावंती से प्रश्न पूछा गया था कि अगर तृणमूल में शामिल टॉलीवुड डायरेक्टर राज चक्रवर्ती को उनके विपरीत चुनाव लड़ाया जायेगा, तो वह इसके लिए तैयार होंगी या नहीं. मालूम हो कि राज, श्रावंती के पसंदीदा डायरेक्टर हैं. दोनों एक ही अपार्टमेंट में रहते हैं. तभी श्रावंती ने कहा था कि पार्टी के फैसले पर सब निर्भर करता है.
वहीं, दूसरी तरफ राज ने स्पष्ट जवाब दिया था कि दोस्ती और राजनीति दोनों अलग है. चुनाव के मैदान में वे प्रतिद्वंद्विता करेंगे या नहीं, यह तो वक्त बतायेगा. 21 फरवरी को राज का जन्मदिन था और श्रावंती उन्हें शुभकामना देना नहीं भूलीं. वहीं, राज ने भी बीजेपी में शामिल होने पर श्रावंती को अपनी शुभेच्छा दी थी. राजनीतिक रंग चाहे जो भी हो, वह दोस्ती पर कोई प्रभाव डालेगा या नहीं, वह अब सिर्फ समय पर ही निर्भर करता है.
Posted by : Babita Mali