पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण में चुनाव होने वाले सभी सीटों के लिए नाम फाइनल कर लिया है. माना जा रहा है कि हाईकमान से मंजूरी मिलने के बाद कैंडिडेट का एलान कभी भी किया जा सकता है.
एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि पार्टी ने पहले दो चरणों में जिन सीटों पर चुनाव है, उन सीटों के लिए नाम हाईकमान को भेज दिया गया है. जैसे ही हाईकमान की मंजूरी मिलेगी, हम उन सीटों के लिए नाम का एलान कर देंगे.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है. राज्य में कुल आठ चरणों में चुनाव होने हैं और प्रथम चरण के चुनाव के लिए आयोग द्वारा मंगलवार को ही अधिसूचना कर दी गयी. यह जानकारी राज्य के अतिरक्ति मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बोस ने दी. वह महानगर स्थित आयोग के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी.
इस मौके पर बोस ने बताया कि प्रथम चरण के लिए मंगलवार (दो मार्च) को अधिसूचना जारी की जायेगी. इसके बाद ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. प्रथम चरण केे लिए उम्मीदवार नौ मार्च तक नामांकन जमा कर पायेंगे. 10 मार्च को सभी आवेदनों की स्क्रुटनी की जायेगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 12 मार्च है. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में राज्य के पांच जिलों के 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च 2021 को चुनाव होगा. इसमें पूर्व मेदिनीपुर के सात, पश्चिम मेदिनीपुर के छह, झाड़ग्राम के चार, बांकुड़ा के चार व पुरूलिया के नौ सीटों 30 सीटों पर 27 मार्च को चुनाव होगा.
Posted By : Avinish kumar mishra